लखनऊ : स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने नए स्टाम्प विक्रेताओं को एक माह में लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि शासन के संज्ञान में यह तथ्य आया है कि स्टाम्प विक्रेताओं के लाइसेंस के लिए आए आवेदनों पर नए लाइसेंस नहीं जारी किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अभी स्टाम्प विक्रेताओं की संख्या कम होने से स्टाम्प पत्रों को तय मूल्य से अधिक दाम पर बेचा जा रहा है। सिंह ने कहा कि स्टाम्प विक्रेताओं की संख्या बढ़ जाने पर पूर्व में लाइसेंसधारी स्टाम्प विक्रेताओं का वर्चस्व समाप्त होगा जिससे स्टाम्प खरीदने वालों को उचित मूल्य पर स्टाम्प प्राप्त हो सकेंगे।
[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]