महिला को मारपीट कर किया बेदम

Uncategorized

1फर्रुखाबाद: शुक्रवार देर शाम शहर के मोहल्‍ला इस्‍माइलगंज सानी में एक व्‍यक्‍ति ने महिला को सरेआम पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। बाद में यही लोग महिला को इलाज के बहाने वहां से उठा ले गये। पड़ोसी इस संबध में बोलने को राजी नहीं है।

इस्‍माइलगंज सानी निवासी महिला सितारा को सुल्‍तानी नामक व्‍यक्‍ति ने सरे आम मारपीट कर अधमरा कर दिया। बाद में घायल महिला को इलाज के बहाने उठाकर वहां से चला गया। सुल्‍तानी के भय के कारण पड़ोसी बोलने को राजी नहीं हैं।