आदेश के बावजूद मूल्‍यांकन केंद्र में बवाल करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध नहीं दी नामजद तहरीर

Uncategorized

1 2 3 4 5 6 फर्रुखाबाद: बोर्ड परीक्षा कापियों के मूल्‍यांकन के दौरान वित्‍तविहीन शिक्षक संघ व माध्‍यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के अध्‍यापकों ने मूल्‍यांकन केंद्र पर जम कर वबाल काटा। केंद्र प्रभारी की सूचना पर पहुंचे डीआईओएस, नगर मजिस्‍ट्रेट व सीओ सिटी ने अतिरिक्‍त पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंच कर स्‍थिति पर काबू पाया। प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर बवाली शिक्षक मौके से खिसक गये। जिलाविद्यालय निरीक्षक नंदलाला यादव ने केंद्र प्रभारी बृज कुमार सिंह को बवाली अध्‍यापकों के विरुद्ध नामजद तहरीर देने के निर्देश दिये। इसके बावजूद केंद्र प्रभारी ने अज्ञात शिक्षकों के विरुद्ध मूल्‍यांकन केंद्र में घुस कर कापियां फेंकने व अराजकता फैलाने की तहरीर दी है।

विदित है कि राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में बोर्ड परीक्षा की उत्‍तर पुस्‍तिकाओं का मूल्‍यांकन आज से प्रांरम्‍भ हुआ था। माध्‍यमिक शिक्ष पूर्व से ही मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मूल्‍यांकन का बहिष्‍कार किये जाने की घोषणा कर रखी थी। इसके बावजूद मूल्‍यांकन केंद्र पर समुचित सुरक्षा व्‍यवस्‍था नहीं की गयी थी। शुक्रवार को प्रात: लगभग 11 बजे वित्‍तविहीन शिक्षक संघ व माध्‍यमिक शिक्षक संघ ( चंदेल गुट) के लगभग दो दर्जन अध्‍यापकों का एक जत्‍था राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ स्‍थित मूल्‍यांकन केंद्र में घुस कर नारे बाजी करने लगा। आंदोलनकारी शिक्षकों ने पहले तो कोठार को बंद कराया व बाद में अंदर मूल्‍यांकन कक्षों में घुस कर बवाल शुरू कर दिया। इन्‍हीं में से एक शिक्षक ने मूल्‍यांकन के लिये रखी उत्‍तर पुस्तिकओं को फेंकना शुरू कर दिया। प्रत्‍यक्ष दर्शियों के अनुसार इस छीना झपटी में कुछ उत्‍तर पुस्‍तिकायें फट भी गयीं। इस पर मूल्‍यांकन में लगे कुछ शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों ने एक आंदोलन कारी को पकड़ कर पीटना शुरू किया तो वह स्‍वयं को छुड़ाकर बाहर की ओर भागा। इसी दौरान उसके साथ आये आंदोलनकारी शिक्षक भी साथी के पक्ष में लामबंद हो गये।

बवाल के दौरान ही प्रधानाध्‍यापक व केंद्र प्रभारी बृज कुमार सिंह ने डीआईओएस नंदलाल यादव को सूचना दी। कुछ ही देर में डीआईओएस अपने साथ नगर मजिस्‍ट्रेट सीओ सिटी को लेकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों व अतिरिक्‍त पुलिसबल को देख कर बवाली शिक्षक मौके से फरार हो गये।

जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव ने प्रधानाचार्य बृज कुमार सिंह को स्‍पष्‍ट रूप से निर्देश दिये कि बवाली शिक्षकों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी जाये। परंतु डीआईओएस के पीठ मोड़ते ही बृज कुमार सिंह पलट गये। उन्‍होंने अज्ञात शिक्षकों द्वारा मूल्‍यांकन केंद्र पर बवाल करने व उत्‍तर पुस्‍तिकायें फेंकने की तहरीर कोतवाली फतेहगढ़ भेजी है।7