बढ़ेंगी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन दरें

Uncategorized

Teachers Transferइलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन दरें जल्द ही दो रुपये बढ़ सकती हैं। बोर्ड ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। अब शासन की मंजूरी का इंतजार है।

[bannergarden id=”8″]

गौरतलब है कि शिक्षक संघ काफी पहले से उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन दरें सीबीएसई के बराबर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पिछले सात सालों से इन दरों का पुनरीक्षण नहीं किया गया है। इसे देखते हुए यूपी बोर्ड ने प्रति उत्तर पुस्तिका दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव ने बताया कि हमें शासन की मंजूरी का इंतजार है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ नेता कौशल किशोर त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को यूपी बोर्ड के सचिव उपेंद्र कुमार से मुलाकात की और उन्हें इस आशय का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के अनुसार सचिव ने आश्वस्त किया है कि केंद्र व्यवस्थापक, उप नियंत्रक तथा परीक्षकों के पारिश्रमिक बिल अब जिला विद्यालय निरीक्षकों के द्वारा ही पारित किए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

[bannergarden id=”11″]