कारगिल शहीद की विधवा को दबंगों ने पीटा, फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबद: शहर की आवास विकास कालोनी में मंगलवार को मामूली विवाद में दबंगों ने कारगिल शहीद की विधवा की पिटाई कर दी व बाद में तमंचे से फायर भी किया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गये। प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Firing2

Firingआवास कालोनी के मकान नंबर 6ए/393 निवासी प्रेमा देवी पतनी सत्‍यनरायण सिंह के मकान में पुताई का काम चल रहा था। प्रेमा देवी के रविंद्र की शादी आगामी 29 अप्रैल को होनी है। जिसके लिये मकान में रंगरोगन के अलावा मरम्‍मत का भी काम चल रहा हे। दोपहर बाद लगभग तीन बजे प्रेमा देवी का पुत्र दुकान से पेंट लेकर आया व दरवाजे के बाहर रख दी। इसी दौरान उधर से गुजर रहे स्‍टेट बैंक के गार्ड सत्‍यवीर सोलंकी ने अपनी कार रंगी की बाल्‍टी पर चढ़ा दी। जिससे बाल्‍टी फट गयी व रंग सड़क पर फैल गया। इसका विरोध करने पर सत्‍यवीर ने विवाद शुरू कर दिया। इसी बीच सत्‍यवीर के पुत्र दीपक व सोनू भी आ गये। प्रेमा देवी ने बताया कि उनके पति बीएसएफ में थे, वह कारगिल युद्ध में शहीद हो गये थे।
मामले के संबंध में प्रेमा देवी ने कोतवाली में तहरीर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व पड़ोसी विपक्षी सत्‍यवीर सोलंकी के घर पर दबिश दी। लेकिन पिता-पुत्र फरार हो गये। रूम सिंह यादव ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की पुष्‍टि हुई है। गोली चलने का आरोप सही नहीं प्रतीत होता है।