नई दिल्ली:भारत की सीमा में चीन की ओर से घुसपैठ का मामला सामने आया है। बीती अप्रैल की रात चीन के करीब हजार फीट की ऊंचाई पर पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्दी (डीबीओ) सेक्टर में घुस आए।
उन्होंनेतंबू में अपनी चौकी खड़ी कर ली। यह जगह भारत की सीमा में करीब 10 किलोमीटरअंदर है। सूत्रों के मुताबिक, आईटीबीपी ने इस जगह से 300 मीटर दूर कैंप बनालिया है। आईटीबीपी अफसरों ने चीन को फ्लैग मीटिंग का प्रस्ताव भेजा है, जिसका कोई जवाब अभी नहीं मिला है।
नॉर्दर्न कमांड के प्रवक्ताकर्नल राजेश कालिया ने इतना ही कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकरविवाद के चलते पूर्वी लद्धाख में ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें मौजूदाव्यवस्था में आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाता है। उन्होंने चीन की ओर सेघुसपैठ के बारे में इससे ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
इस बीच, पहाड़ी इलाकों पर लड़ाई में महारत रखने वाले भारतीय सेना के पैदलदस्ते ‘द लद्दाख स्काउट’ को भी तनावग्रस्त बताई जा रही जगह के लिए रवाना करदिया गया है। उस जगह आम नागरिकों की कोई आबादी नहीं है। डीबीओ भारत और चीनके बीच व्यापार का पुराना रास्ता है!