पैसा लेकर बनाए जा रहे दर्जा प्राप्त मंत्री : मायावती

Uncategorized

BSPलखनऊ : बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर सपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पैसा लेकर दर्जा प्राप्त मंत्री बनाए जा रहे हैं। उन्होंने तमाम कारण गिनाते हुए राज्यपाल से सूबे में संवैधानिक संकट की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश करने की मांग की।

[bannergarden id=”8″]
बसपा प्रमुख शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के साथ राजभवन में राज्यपाल से मिली। उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सपा सरकार में सूबे की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। हर वर्ग के लोग इस सरकार में जुल्म-ज्यादती का शिकार हो रहे हैं। बसपा प्रमुख ने कहा कि मंत्री व मंत्री का दर्जा प्राप्त ज्यादातर लोगों का आपराधिक रिकार्ड है जिनकी आपराधिक गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं। चर्चा तो यहां तक है कि पैसा लेकर ऐसे पदों को बेचा गया है जिसकी जांच करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की ऐसी गतिविधियों से सूबे में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। मंत्रियों पर सत्ता व कानून का अपने स्वार्थ में दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि इस बारे में राजभवन को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी व संवैधानिक संस्थाओं को राजनीतिक द्वेष भावना के तहत काम करने को मजबूर करके अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की जा रही है। इसकी आड़ में लोगों को आतंकित करके धन उगाही का काम भी हो रहा है जिसे गंभीरता से लिया जाए।

[bannergarden id=”11″]
बसपा प्रमुख ने सरकार पर अधिकारियों को भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें निष्पक्ष तौर पर काम नहीं करने दिया जा रहा है। विभिन्न आयोगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आयोगों को खाली रख कर सपा सरकार संवैधानिक मर्यादाओं का मखौल उड़ा रही है। जिस पर कोर्ट तक को दखल देना पड़ रहा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि राज्य में ऐसी परिस्थितियां पैदा हो गई हैं जिसके तहत संविधान के प्रावधानों के अनुरूप सरकार नहीं चलायी जा सकती है। ऐसे में मायावती ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति को तत्काल इस स्थिति से अवगत कराते हुए सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश करें।