सपाइयों के दबाव के बावजूद रिक्‍त न हो सकी बीडीसी सीट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकास खंड कायमगंज में वर्तमान ब्‍लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के लिये सपा को अभी तक एक भी सशक्‍त बीडीसी सदस्‍य नहीं मिल रहा है। हाल ही में उपचुनाव की भनक लगते ही सपाई सक्रिय हुए व एक बीडीसी सदस्‍य से त्‍यागपत्र लेकर स्‍थान रिक्‍त कराने की जुगाड़ में लग गये। परंतु देर से चेतने के चलते त्‍यागपत्र स्‍वीकार होने से पहले ही डीएम ने अधिसूचना जारी कर दी।

Greedy Dogविदित है कि बसपा शासनकाल में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत से लेकर ब्‍लाक प्रमुख तक सभी जगह बसपा का परचम लहराया था। केवल कमालगंज में एक ब्‍लाक प्रमुख सपा का निर्वाचित हुआ था, वह भी अपने बसपा विधायक भाई की बदौलत। बाद में सपा शासन आने पर बढ़पुर व मोहम्‍मदाबाद के प्रमुख ही सपा बदलवा पायी है। कायमगंज में ब्‍लाक प्रमुख बदलवाने के लिये सपा काफी समय से सक्रिय है, परंतु अभी तक उसे एक भी बीडीसी सदस्‍य ऐसा नहीं मिल रहा है जिस पर दांव लगा सके। इसी उधेड़बुन में सपाइयों को उपचुनाव की भनक लगी। आनन-फानन में सपाइयों ने बहबलपुर द्वतीय सीट से बीडीसी प्रमोद कुमार का त्‍यागपत्र लिया और सीधे डीपीआरओ के पास आ धमके। परंतु नियमानुसार बीडीसी सदस्‍य का त्‍यागपत्र ब्‍लाक प्रमुख स्‍वीकार कर सकता है, सो डीपीआरओ ने हाथ खड़़े कर दिये। फिर क्‍या था, मंगलवार शाम को एक विधायक व एक सपा पदाधिकारी ने एडीएम पर दबाव बनाना शुरू किया। परंतु तब तक समय निकल चुका था। डीएम अधिसूचना पर हस्‍ताक्षर कर चुके थे। सो बेचारे सपाइयों की हसरत दिल में ही दबी रह गयी, और अपना सा मुंह लेकर रह गये।