डीएसओ की हठधर्मी, डीएम के आदेश के बावजूद गैस ऐजेंसी पर नहीं लिखे रेट

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में जिला पूर्ति अधिकारी की मनमानी अब किसी से छिपी नहीं है। एक एक सिलेण्डर गैस के लिए लोग 1400 से 1500 रुपये खर्च कर रहे हैं, गरीबों की जेबों पर डाका जैसा डाला जा रहा है, एक अदद गैस कनेक्शन के लिए लोगों को चक्कर लगाने के अलावा मोटी रकम गैस एजेंसी मालिकों को देनी पड़ रही है लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी हठधिर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते 15 दिनों से गैस कालाबाजारी के विरोध में अनशन कर रहे सुनील गांधी को चार दिन पूर्व ही डीएसओ ने आश्वासन दिया था कि गैस से सम्बंधी सभी रेट एजेंसी पर बाल पेंटिंग करवा दी जायेगी। लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद आज तक किसी भी गैस एजेंसी पर बाल पेंटिंग नहीं करायी गयी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जिसको लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचकर अवगत कराया कि बीते 15 दिनों से सुनील गांधी अनशन पर बैठे हैं। जिनकी मांग है कि गैस की कालाबाजारी, घटतौली व रसीद पर अंकित मूल्य से ज्यादा शुल्क वसूलने पर अंकुश लगाया जाये। पूरे जनपद की गैस एजेंसियों के बोर्ड पर स्थाई रूप से छपा हो कि गैस की घर तक सुपुर्दगी कितने रुपये में होगी। साथ ही यह भी अंकित होना चाहिए कि गोदाम पर सिलेण्डर का मूल्या क्या होगा।

अधिवक्ताओं ने कहा कि सुनीलगांधी की सभी मांगें मानते हुए अनशन समाप्त कराया जाये, नही तो आम आदमी पार्टी भी सुनील गांधी के समर्थन में अनशन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान पवन दुबे एडवोकेट, आशुतोष अवस्थी, शिव कुमार बाथम आदि मौजूद रहे।