NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : विगत 15 दिन से फुंका पड़ा नबावगंज चौराहे का ट्रांसफार्मर मंगलवार को जेई मोहित नवलानी द्वारा अपनी टीम के साथ चौराहे पर लगाने मौके पर पहुंचे तो वहीं व्यापारी राकेश गुप्ता जिनकी दुकान के ही सामने ट्रांसफार्मर रखा जाता है ने ट्रांसफार्मर नहीं लगने दिया और कर्मचारियों से उल्टा सीधा कहा। राकेश गुप्ता ने कहा कि उन्हें इससे खतरा रहता है। वह यहां ट्रांसफार्मर नहीं लगने देंगे।
[bannergarden id=”8″]
राकेश यादव की विद्युत ठेकेदार से साठगांठ हुई थी कि ट्रांसफार्मर हटा दिया जायेगा। परन्तु जेई मोहित नवलानी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जेई ने कहा कि ट्रांसफार्मर यहीं लगेगा। जब तक अधिकारी इसका इस्टीमेट पास नहीं कर देंगे तब तक यह नहीं हटाया जा सकता। जिससे व्यापारी राकेश गुप्ता से कहासुनी हो गयी। जेई ने राकेश गुप्ता के खिलाफ तहरीर देकर कहा कि राकेश गुप्ता आये दिन ट्रांसफार्मर में कमी कर देते हैं, जिससे ट्रांसफार्मर फुंक जाता है और जनता को परेशानी होती है व विभागीय कर्मचारी भी परेशान रहते हैं। थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यापारी राकेश गुप्ता को हिरासत में ले लिया तथा वहां बैठे कुछ ग्राहकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर को रखवा दिया गया व विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी। उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि अथक प्रयासों से ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिसको व्यापारी राकेश गुप्ता नहीं लगने दे रहे थे। थानाध्यक्ष का सहयोग लेकर ट्रांसफार्मर को लगवा दिया गया है और विद्युत आपूर्ति चालू करा दी गयी है।
[bannergarden id=”11″]