Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविकलांगों को प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही परेशानी की डीएम से शिकायत

विकलांगों को प्रमाणपत्र बनवाने में हो रही परेशानी की डीएम से शिकायत

FARRUKHABAD : निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान आवास विकास के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह फौजी ने भाजपा नेता विनोद दत्त दीक्षित के नेतृत्व में विकलांग जनों viklang- handicaptedकी ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की। उन्होंने कहा कि विकलांगों को अपने विकलांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कई कई दिनों तक सीएमओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं।

[bannergarden id=”8″]

विकलांगों ने कहा कि दूसरे व चौथे मंगलवार को विकलांग प्रमाणपत्र बनवाने में विकलांगों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दिनों में सीएमओ आफिस में डाक्टरों का पैनल अपराह्न 3 बजे बैठता है। जिससे प्रमाणपत्र सायंकाल 6 बजे तक बन पाते हैं। सुदूर क्षेत्र से आये विकलांगों को अपने घरों तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है। कभी कभी रात भर विकलांग जन जिला मुख्यालय पर ही पड़े रहते हैं तथा दूसरे दिन घर पहुंच पाते हैं।

रिप्स के अध्यक्ष धीरेन्द्र फौजी ने मांग की कि विकलांगों के हित में पहले व तीसरे मंगलवार तहसील दिवस की भांति डाक्टरों के पैनल को दूसरे व चौथे मंगलवार को भी सीएमओ आफिस में प्रातः 10 बजे से बैठाया जाये। वहीं उन्होंने मांग की कि रेल यात्रा पास बनाने की व्यवस्था लोहिया अस्पताल में की जाये।

[bannergarden id=”11″]

इस दौरान कृपाल सिंह, जगवीर सिंह, रामू उर्फ रामचन्द्र, चांदनी, शीवेन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार, रामभरोसे, सुदर्शन सिंह, राजेश्वर, सत्यप्रकाश, दयाशंकर, शिवानी, प्रेमवती, पूरनलाल, पिन्टू कुमार, कलावती, सुदामा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments