FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित सिंधी कालोनी के निकट उस समय शराब व्यवसायी व पूर्व प्रधान को नकाबपोश बदमाशों ने लूट लिया जब वह शराब विक्री का नोटों से भरा झोला लेकर बाइक से घर जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबाव न्यामत खां पूर्व सिंधी कालोनी के सामने रहने वाले शराब व्यवसायी व पूर्व प्रधान राकेश दीक्षित पुत्र विनोदलाल दीक्षित रोज की भांति रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट स्थित अपने शराब के ठेके से बाइक द्वारा वापस जा रहे थे। राकेश ने बताया कि दुकान से निकलने के बाद पास में ही काम करने वाले एक युवक बंगाली मिल गया। जिसे उन्होंने अपनी बाइक पर बिठा लिया। नोटों से भरा झोला बाइक के हैन्डल में टंगा था। राकेश दीक्षित जैसे ही अपने मोहल्ले की गली में मुड़े तो चेहरे पर नकाब लगाये दो व्यक्ति नजर आये। जिसे राकेश दीक्षित ने टोक दिया। टोकाटाकी में दोनो बदमाशों ने तमंचा निकालकर धक्कामुक्की शुरू कर दी। जिससे राकेश बाइक से नीचे गिर गये। बदमाशों ने हैन्डल में टंगा झोला उतार लिया और विरोध करने पर राकेश पर फायर झोंक दिया।
[bannergarden id=”11″]
गोली का बचाव करने के चक्कर में राकेश ने नली के सामने हाथ कर दिया तो गोली सीधी राकेश दीक्षित के सीधे हाथ में जा धंसी। जिससे उनके हाथ के चीथड़े उड़ गये और कई छर्रे उनके बदन में धंस गये। बदमाश राकेश दीक्षित को घायल कर नोटों से भरा झोला जिसमें एक लाख 80 हजार रुपये बताये गये हैं को लेकर फरार हो गये। घायल अवस्था में राकेश दीक्षित अपने पुत्र के साथ रेलवे रोड स्थित एक प्राइवेट चिकित्सालय में पहुंचे। जहां उन्होंने इलाज करने में आनाकानी कर दी। प्राइवेट अस्पताल से जैसे ही शराब व्यवसायी बाहर निकले तो उन्हें पुलिस की जीप दिखायी दी। जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव फोर्स के साथ शराब व्यवसायी को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज किया गया। राकेश दीक्षित ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों की उम्र तकरीबन 32 साल के आस पास होगी। वह किसी को पहचान नहीं सके। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि लूट के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”8″]