शमसाबाद पीएचसी पर गंदगी देख सीएमओ भड़के

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में cmo cmo dr. rakesh kumarगंदगी देख सीएमओ भड़क गये। उन्होंने पीएचसी प्रभारी प्रभात वर्मा को जमकर हड़काया। उन्होंने कहा कि यदि दूसरी बार गंदगी मिलती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि तुरंत इसकी सफाई होनी चाहिए। वहीं अस्पताल में आवासीय कमरे में रह रहे रोशनाबाद पीएचसी के चिकित्सक डा0 धनसिंह से सीएमओ ने कहा कि आपकी तैनाती रोशनाबाद में है, यहां नहीं, आप रोशनाबाद में रहिए। यदि शमसाबाद में रहना है तो यहां पर मरीजों को देखने के अलावा सहयोग करना पड़ेगा। वरना आवास खाली कर दीजिए। जिसके बाद सीएमओ ने सीएचसी पर अन्य दवाओं इत्यादि के अलावा रजिस्टर चेक किये। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार छोड़ रहा हूं। अगली बार खामी मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]