गैस एजेंसियों पर बड़े अक्षरों में अंकित होंगे डीएम व डीएसओ के नम्बर

Uncategorized

FARRUKHABAD : गैस की कालाबाजारी और धांधली से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है कि अब गैस एजेंसियों पर जिलाधिकारी व जिला dso gulabchandraपूर्ति अधिकारी के नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे। गैस ऐजेंसी के खिलाफ बीते 1 अप्रैल से अनशन पर चल रहे सुनील गांधी से यह बात अधिकारियों ने कही।
[bannergarden id=”11″]
15 दिनों से बलराम गैस एजेंसी पर मूल्य से अधिक पैसे लेने से परेशान होकर सुनील गांधी पहले कलेक्ट्रेट में अनशन पर बैठे। हालत बिगड़ी तो उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगातार जारी अनशन से प्रशासन आखिर नतमस्तक हो ही गया। सोमवार को लोहिया अस्पताल के कमरा नम्बर 12 में भर्ती सुनील गांधी से मुलाकात करने सिटी मजिस्ट्रेट अभिलाष पटेल व जिला पूर्ति अधिकारी गुलाबचन्द्र पहुंचे। गांधी से बातचीत के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने उसकी मांगें स्वीकार लीं। इसी के साथ जिला पूर्ति अधिकारी ने सुनील गांधी से तत्काल बलराम गैस एजेंसी के अलावा अन्य एजेंसियों पर भी बड़े बड़े अक्षरों में गैस विक्री का मूल्य, होम डिलीवरी का मूल्य अंकित करने की बात कही। जिस पर सुनील गांधी ने कहा कि इसके साथ-साथ बड़े बड़े अक्षरों में जिलाधिकारी व पूर्ति अधिकारी के नम्बर भी अंकित किये जायें ताकि वह पीड़ित होने पर तत्काल फोन द्वारा दोनो अधिकारियों को सूचित कर समस्या का निदान पा सके।

[bannergarden id=”8″]

जिला पूर्ति अधिकारी ने तत्काल बलराम गैस एजेंसी पर नम्बर अंकित कराने के साथ-साथ गैस सिलेण्डर का क्रय मूल्य भी अंकित कराने की बात कही। सुनील ने कहा कि जब उसे गैस एजेंसी पर नम्बर अंकित होने की बात की पुष्टि हो जायेगी तभी वह अनशन समाप्त कर देगा। दोनो अधिकारी वयान लेने के बाद वापस लौट गये।