लखनऊ। तुम गुंडी हो गुंडी हो गुंडी आज से करीब 18 साल पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण दास ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ये शब्द कहे थे, ये कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा था, कार्यक्रम था चुनावों के दौरान पार्टियों की बहस का । उस समय रामशरण दास ये नहीं जानते है, जिसको वो गुंडी कह रहे है वो एक दिन उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनने वाली है ।
आज फिर उसी महिला को उसके राजनीतिक विरोधी गुंडी कहने की तैयारी में है । रामशरण दास ने जब उस महिला को गुंडी कहा था तब वो दलितों की नेता के तौर पर उभर रही थी , जबकि आज उस महिला को जब गुंडी का तमगा दिया जा रहा है तब वो महिला 4 बार प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर चुकी है । रामशरण दास ने उस बहस कार्यक्रम में जिस महिला को गुंडी कहा आज वो महिला बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती है ।
आज एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में गुंडा और गुंडी शब्द का प्रयोग खुलेआम हो रहा है । मायावती ने डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश एक बार फिर अराजकता का शिकार हो गया है । प्रदेश को गुंडे माफिया चला रहे है पुलिस का कोई मतलब नहीं सरकार खुद ही इन गुंडों की संरक्षक बनी हुई है ।
मायावती ने ये भी कहा कि प्रदेश सरकार में बैठे बड़े बड़े मंत्रियों के इशारों पर बसपा कार्यकर्ताओ का उत्पीडन किया जा रहा है । मायावती के रैली में लगाए गए आरोपों पर आज सपा ने पलटवार किया है । सपा के वरिष्ठ मंत्री और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव ने मायावती के आरोपों का जवाब देने के लिए खुद ही पताका थाम ली है । शिवपाल ने कहा की उन्होंने कार्यकर्ताओ को रोक रखा है नहीं तो प्रदेश के कोने से आवज आती गुंडी। शिवपाल सिंह यादव ने ये भी कहा की मायावती ने जो भी आरोप लगाये है वो आरोप निराधार है अगर सपा सरकार बदलें की भावना से काम करती बसपा के कौन कौन से नेता जेल में होते इसका अंदाजा खुद मायावती नहीं लगा सकती ।
[bannergarden id=”8″]
शिवपाल सिंह यादव ने एक तरह से मायावती को धमकाने वाले अंदाजा में बोला कि वो खुद एक भू-माफिया है दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने द्वारा किये गए गलत कामों को याद कर लें । शिवपाल ने साफ़ कहा की बहुजन समाज पार्टी के लोग बहुत बड़े झूठे लोग है , भ्रष्टाचार में इन्होने सभी दलों को काफी पीछे छोड़ दिया है । शिवपाल सिंह यादव ने कहा की अगर मायावती सपा नेताओं को गुंडा कहना बंद नहीं करती तो सपाई भी उन्हें गुंडी ही कहकर बुलायेंगे ।
शिवपाल यादव ने मायावती को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमारे कार्यकर्ता को जरा भी मत उकसाओ हमने उनको किसी तरह से रोक रखा है, लेकिन किसी को भी बहुत ज्यादा देर तक रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बसपा के लोग झूठे हैं। हमारी पार्टी ने कभी भी बदले भी भावना से काम नहीं किया है। अगर हम बदले की भावना से काम करते तो बसपा के अधिकांश बड़े नेता आज जेल के अंदर होते। कानून-व्यवस्था की बाबत उन्होंने कहा कि बसपा राज में तो कानून-व्यवस्था बदतर थी। जेल में ही हत्याएं हो रही थी, अधिकारियों पर वसूली का इतना दबाव था कि वो आत्महत्या करने लगे थे। बसपा के बड़े नेता भू-माफिया हो गए थे। मायावती तथा उनके भाई आनंद से लखनऊ से नोएडा तक जमीन पर कब्जे किए।
गौरतलब है कि रविवार को लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 122वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडा तथा माफिया कहा था।
[bannergarden id=”11″]