FARRUKHABAD : थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के मोहल्ला तकियाशाह निवासी भूसा व्यापारी के घर से चोरी कर भाग रहे चोर को रात में भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस को सौंपने के बाद चोर थाने से फरार हो गया।
तकिया नसरतशाह निवासी सर्वेश पाल पुत्र दिवारीलाल की मोहल्ले में ही भूसा बेचने की ठेकी है। बीती रात तकरीबन साढ़े ११ बजे बिजली जाने के बाद सर्वेश अपनी पत्नी सविता के साथ छत पर सो रहा था तभी एक चोर दीवार फांदकर उसके घर में आ घुसा व कमरे की कुन्डी खोलकर उसमें रखे बक्शे में से २० हजार रुपये झुमकी इत्यादि चोरी कर लिए। चोर को मकान में कूदते देख पड़ोसी ने आवाज देकर सर्वेश को जगाया तो सर्वेश ने अपने एक सहयोगी हाता मिन्डू खां निवासी राकेश के साथ एक आरोपी सोनू उर्फ पप्पू निवासी चिलपुरा को पकड़ लिया। सर्वेश को नाली में पड़े उसके सोने के कंगन तो मिल गये लेकिन नगदी इत्यादि गुम हो गयी। चोर को पकड़कर मामले की सूचना बजरिया चौकी के सिपाही इब्राहिम को सर्वेश ने दी। रंगे हाथ चोर पकड़ने की सूचना के बाद भी सिपाही इब्राहिम चौकी से घटना स्थल पर नहीं गया और कहा वह अभी सो रहा है, चोर को यहीं ले आओ।
[bannergarden id=”8″]
आधा सैकड़ा से अधिक लोग चोर को पकड़कर चौकी ले गये। जहां से उसे थाना मऊदरबाजा ले जाया गया। सर्वेश ने इस सम्बंध में लिखित रूप से बजरिया चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा को तहरीर दी। पुलिस द्वारा चोरी का मुकदमा लिखना तो दूर थाने से चोर ही फरार हो गया। हालांकि इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज सालिगराम वर्मा ने उनके इलाके में किसी प्रकार की चोरी की घटना होने से ही इंकार कर दिया। छोड़े गये आरोपी के विषय में उन्होंने बताया कि वह जानवर को लेकर विवाद में लाया गया। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त हो गया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरबाजा चन्द्रदेव यादव ने बताया मामले की सूचना उन्हें प्राप्त हो गयी है। जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]
वहीं दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव सिनौली निवासी अजयपाल सिंह उर्फ मुलायम पुत्र वृन्दावन यादव के घर में यह कृत्य बीती रात किया। चोरों ने पिछवाड़े के कमरे की दीवार से सटाकर सुरंगनुमा नकब लगाया और घर में प्रवेश कर गये। जहां से उन्होंने 15 साड़ी व अन्य कपड़े के अलावा दो सोने की लरें,चार सोने की चूडिय़ां,एक जोड़ी सोने की झुमकी,दो सौ पचास ग्राम चांदी की पायल व तोडिय़ा लगभग आधा किलो वजन की करधनी,तथा दो सौ ग्राम चांदी के बिछवा के साथ ही एक लाख पच्चीस हजार रूपया नकद चुरा लिये। सुबह जागने पर जब घर की एक लड़की कमरे की सफाई के लिए अन्दर गई तो वहां लगा नकब देखकर दंग रह गई। जिसकी सूचना उसने चीखकर अपने घर वालों की दी। चोर घर से उठाये गये बक्से लेकर पड़ोस में मुनीम वाले खेत में पहुंचे। जहां चोरों ने बक्से तोड़कर उनमें रखा सामान अपने कब्जे में कर लिया। सूचना के बाद लगभग आठ बजे दिन के पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।