सपनों की खेप लिये फिर पहुंचे सलमान, दे गये झौआ भर वादों की सौगात

Uncategorized

NAWABGANJ (FARRUKHABAD) : केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जनपद के सांसद होने के नाते चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर फर्रुखाबाद की जनता के सामने वादों के पिटारे खोलने शुरू कर दिये हैं। वादों के बल पर चुनाव की नैया पार लगाने वाले श्री खुर्शीद ने इस बार लोगों को salman khurseed- luies khurseed salman khurseed- luies khurseed1आयषा डायलसिस केन्द्र के माध्यम से 300 रुपये में डायलसिस तक का इलाज कराने का भरोसा दिलाया है। वैसे तो सलमान खुर्शीद इससे[bannergarden id=”8″] पहले भी मुर्गी फार्म खोलकर मुर्गी के बच्चा पालने, दरी उद्योग लगाने, बिजली घर बनवाने, आलू आधारित उद्योग लगवाने, आलू से शराब बनाने का उद्योग लगवाने जैसे दर्जनों वादे कर चुके हैं। लेकिन आज सलमान के वादों पर लोग गालिब का शेर पढ़कर मुस्‍कुरा  देते हैं ‘कि तेरे वादों पे जिये हम, तो यह जान कि झूठ जाना, खुशी से मर न जाते गर ऐतबार होता’। अब चुनाव की बेला फिर करीब आने के साथ ही उनके जनपद में दौरों और वादों में एक बार फिर नया जोश दिखाई दे रहा है।[bannergarden id=”11″]
केन्द्रीय विदेश मंत्री एवं जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद ने रविवार को हवाईजहाज से यहां पहुंचकर सबसे पहले पूर्व आई भी भारत सिंह के निधन पर उनके मोहम्‍मदाबाद स्थित गांव रोहिला पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को सांत्वना दी। जिसके बाद मंत्री अपने काफिले के साथ नबावगंज स्थित जाकिर हुसैन ट्रस्ट कार्यालय पहुंचे व वहां बनाये जा रहे आयषा डायलसिस केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि अगले 11 मई को आयषा डायलसिस केन्द्र पर चिकित्सक उपलब्ध करा दिये जायेंगे। जिसके बाद जनता को 300 रुपये में डायलसिस की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर उनके साथ अजंता फार्मा के मधुसूदन जी भी रहे जिन्‍होने जनपद में कई कैंप लगाने का भी वादा किया।

वहीं पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद ने कहा कि वह कायमगंज क्षेत्र से पहले विधायक रह चुकीं हैं। इस नाते उन्होंने कंपिल व संकिसा पर्यटन स्थल के सुन्दरीकरण की मांग की थी। दोनो पर्यटन स्थलों के सुन्दरीकरण के लिए चार करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत करा दिये गये हैं। जल्द ही सुन्दरीकरण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।