लखनऊ : शनिवार को एक बार फिर अखिलेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया। 23 आइएएस और 63 पीसीएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की गई। मथुरा के डीएम समीर वर्मा को कानपुर का डीएम बना दिया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण सदाकान्त अब आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। प्रतीक्षारत राकेश बहादुर को समाज कल्याण आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ के मंडलायुक्त संजीव दूबे को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। पार्थसारथी सेन शर्मा को माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है। उनकी तैनाती यूपीएसआरटीसी में एमडी के पद पर की गई है। इलाहाबाद के मंडलायुक्त देवेश चतुर्वेदी को लखनऊ का कमिश्नर बनाया गया है। वह प्रमुख सचिव सूचना विभाग भी होंगे।
[bannergarden id=”8″]
जितेंद्र कुमार को मनोरंजन कर आयुक्त बनाया गया है। आरसी श्रीवास्तव को अध्यक्ष सतर्कता आयोग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है लेकिन वह प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी के महानिदेशक बने रहेंगे। प्रतीक्षारत अजय जोशी को राज्य सतर्कता आयोग का अध्यक्ष बना दिया गया है। प्रवीर कुमार से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ले लिया गया है। वह प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बने रहेंगे। अरविंद नारायण मिश्र का पूर्व में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि के पद पर किया गया तबादला रद कर दिया गया है। वह सचिव वित्त के पद पर बने रहेंगे। प्रतीक्षारत हेमंत राव की तैनाती प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा के पद पर कर दी गई है। प्रतीक्षारत अरुण सिंघल को सचिवालय प्रशासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। कानपुर के स्थानांतरणाधीन डीएम एमपी अग्रवाल अब सचिव लोकनिर्माण होंगे। पहले उनकी तैनाती आवास आयुक्त के पद पर की गई थी। प्रतीक्षारत एमके सुंदरम आवास आयुक्त बनाए गए हैं। मथुरा के डीएम समीर वर्मा को कानपुर का डीएम बना दिया गया है। प्रतीक्षारत श्रीनिवासलू राजस्व विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। नवतेज सिंह सिंह समन्वय विभाग ले लिया गया है, वह प्रमुख सचिव रेशम विभाग बने रहेंगे। डास्प के परियोजना समन्वयक राजन शुक्ला को समन्वय विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। संजय प्रसाद से पिकप के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार ले लिया गया है, वह फैजाबाद के कमिश्नर बने रहेंगे। सचिव अवस्थापना धीरज साहू को पिकप के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार दे दिया गया है। डा. काजल विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर बनी रहेंगी। उन्हें एनआरएचएम के अपर मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। राकेश कुमार केजीएमयू के कुलसचिव को परिवहन विभाग में विशेष सचिव बना दिया गया है। विशेष सचिव शैलेष कुमार सिंह श्रम विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग में भेज दिए गए हैं।
[bannergarden id=”११”]
——-
पीसीएस अधिकारियों की सूची
===============
नाम कहां थे नई तैनाती
1-अनिल कुमार मिश्रा- एसडीएम वाराणसी- एसडीएम बलिया।
2-पप्पू गुप्ता- एसडीएम प्रतीक्षारत- एसडीएम हरदोई।
3-राजकुमार द्विवेदी- एसडीएम बरेली- एसडीएम सिद्धार्थनगर।
4-विनय कुमार सिंह- एसडीएम संत कबीरनगर- एसडीएम मुरादाबाद।
5-विवेक कुमार श्रीवास्तव एसडीएम इलाहाबाद -एसडीएम वाराणसी।
6-अजय कुमार सिंह एसडीएम लखनऊ- एसडीएम सीतापुर।
7-बृजकिशोर एसडीएम मेरठ – एसडीएम कानपुर नगर।
8-रणविजय सिंह एसडीएम बलराम पुर से स्थानांतरणाधीन मऊ- निरस्त।
9-ओमप्रकाश श्रीवास्तव एसडीएम कौशाम्बी- स्थानांतरणाधीन इलाहाबाद -निरस्त।
10-चित्रलेखा एसडीएम रायबरेली से स्थानांतरणाधीन अम्बेडकरनगर से सहायक निदेशक महिला कल्याण निदेशालय।
11-प्रीती जायसवाल एसडीएम रामपुर से स्थानांतरणाधीन इटावा से एसडीएम पीलीभीत।
12-अरविंद कुमार मिश्र एसडीएम मेरठ से स्थानांतरणाधीन बागपत-निरस्त
13-शैलेन्द्र कुमार सिंह एसडीएम मुरादाबाद से स्थानांतरणाधीन संत रविदासनगर-निरस्त।
14-रमेश चंद शुक्ल एसडीएम रामपुर से स्थानांतरणाधीन अमेठी-निरस्त।
15-श्रीराम यादव एसडीएम सुलतानपुर से स्थानांतरणाधीन फिरोजाबाद-निरस्त।
16-अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम उन्नाव से सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय।
17-दयानंद सरस्वती एसडीएम अम्बेडकरनगर से एसडीएम कानपुर नगर।
18-बृजनाथ यादव एसडीएम रायबरेली से एसडीएम इटावा।
19-सत्यनारायण यादव एसडीएम मैनपुरी से एसडीएम औरेया।
20-धर्मेद्र सिंह एसडीएम मथुरा से एसडीएम बदायूं।
21-प्रदीप कुमार सक्सेना एसडीएम मथुरा से एसडीएम कन्नौज।
22-रमेश चंद एसडीएम मुरादाबाद से प्रतीक्षारत।
23-जमीर आलम नगर मजिस्ट्रेट बदायूं से अपर जिलाधिकारी (वि/रा) गाजियाबाद।
24-विशाल भारद्वाज अपर नगरायुक्त लखनऊ से स्थानांतरणाधीन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौतमबुद्धनगर-निरस्त।
25-देवीशरण उपाध्याय एडीएम (प्रशासन) देवरिया से एडीएम (प्रशासन) गौतमबुद्धनगर।
26-सुरेंद्र कुमार शर्मा नगर मजिस्ट्रेट इटावा से एडीएम (प्रशासन) देवरिया।
27-रक्षपाल सिंह स्थानांतरणाधीन मुख्य राजस्व अधिकारी गोंडा से एडीएम (नगर) गाजियाबाद।
28-सतीश कुमार शर्मा अपर मेलाधिकारी कुंभ इलाहाबाद से अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मेरठ।
29-सतीश कुमार दुबे एडीएम (वि/रा) बुलंदशहर से अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ।
30-रामकेश सिंह अपर जिलाधिकारी (नगर) मेरठ से एडीएम (वि/रा) बुलंदशहर।
31-अरविंद कुमार सिंह विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन से अधिशासी निदेशक उप्र राज्य कर्मचारी कल्याण निगम।
32-शुभ्रान्त कुमार शुक्ला संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास से स्टाफ आफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद।
33-मनमोहन चौधरी अपर आयुक्त गोरखपुर से संयुक्त आयुक्त ग्राम्य विकास।
34-ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी प्रतीक्षारत से मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण।
35-जितेंद्र बहादुर सिंह-प्रथम कुलसचिव लखनऊ विश्वविद्यालय से उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अलीगढ़।
36-जंग बहादुर यादव सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ से प्रतीक्षरत।
37-राजेश कुमार स्थानांतरणाधीन अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महाराजगंज से सचिव विकास प्राधिकरण मेरठ।
38-श्यामसरण श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महाराजगंज।
39-गौरव वर्मा नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गोरखपुर।
40-गिरिजेश कुमार त्यागी नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर से मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ।
41-प्रभात कुमार शर्मा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुरादाबाद से प्रतीक्षारत।
42-ओमप्रकाश चौबे-एसडीएम गोरखपुर-नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली
43-निधि श्रीवास्तव-एसडीएम लखनऊ-नगर मजिस्ट्रेट बदायूं
44-खेम पाल सिंह-एसडीएम बलिया-नगर मजिस्ट्रेट बलिया
45-शिव रतन लाल वर्मा-एसडीएम सिद्धार्थनगर-नगर मजिस्ट्रेट हरदोई
46-शारदा प्रसाद यादव-एसडीएम जौनपुर-नगर मजिस्ट्रेट इटावा
47-सुनील कुमार चौधरी-एसडीएम बाराबंकी-नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर
48-मो.अकमल अख्तर-एसडीएम बलरामपुर-नगर मजिस्ट्रेट बहराइच
49-श्रीप्रकाश गुप्ता-एसडीएम बिजनौर-नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद
50-श्याम बहादुर सिंह-एसडीएम मुजफ्फरनगर-नगर मजिस्ट्रेट मथुरा
51-वीरेंद्र कुमार गुप्ता-एसडीएम चित्रकूट-नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर
52-राम अभिलाष-एसडीएम फर्रुखाबाद-नगर मजिस्ट्रेट आगरा
53-पवन कुमार गंगवार-सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी लखनऊ-उप निदेशक राज्य संपत्ति निदेशालय लखनऊ
54-बृजेश कुमार-एसडीएम रामपुर-नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद
55-रमा शंकर गुप्ता-एसडीएम मऊ-नगर मजिस्ट्रेट रामपुर
56-सुभाष चंद्र चौधरी-एसडीएम अलीगढ़-नगर मजिस्ट्रेट कानपुर नगर
57-रवींद्र पाल सिंह-एसडीएम बरेली-नगर मजिस्ट्रेट बरेली
58-मार्तण्ड प्रताप सिंह-एसडीएम अमरोहा-नगर मजिस्ट्रेट इलाहाबाद
59-प्रभुनाथ-एसडीएम बागपत-नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद
60-आनंद स्वरूप-एसडीएम ललितपुर-नगर मजिस्ट्रेट गोंडा
61-अनिल कुमार-एसडीएम आजमगढ़-नगर मजिस्ट्रेट बांदा
62-राम स्वरूप द्वितीय-निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ-प्रतीक्षारत
63-चक्रपाणि-प्रतीक्षारत-निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ