शवगृह का फ्रिज खराब, भीषण गर्मी में जमीन पर सड़ रहे शव

Uncategorized

FARRUKHABAD : तमाम निरीक्षणों व दिशा निर्देशों के बाद भी लोहिया अस्पताल के शवगृह की हालत बद से बदतर हो गयी है। न ही शवगृह का फ्रिज ठीक है और न ही महीनों उसकी सफाई पर ही ध्यान दिया जाता है। घटना या दुर्घटना में मृत शवों को पोस्टमार्टम हेतु लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखा जाता है। morchery or shavgrahलेकिन शवगृह में शव जमीन पर ही डाल दिये जाते हैं।

मौसम का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी में मृत व्यक्ति का शरीर वैसे भी जल्द ही दुर्गन्ध देने लगता है। शव को कई घंटों तक सुरक्षित रखने के लिए शासन की तरफ से लोहिया अस्पताल में लाखों की कीमत से शवगृह का निर्माण कराया गया था। शव जल्द खराब न हों इसके लिए शवगृह के अंदर एक फ्रिज भी लगाया गया था। जिसमें दो शवों के रखने की व्यवस्था थी। इस सम्बंध में कुछ दिनों पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने लोहिया अस्पताल के सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार को निर्देश दिये थे कि शव को जमीन पर न रखा जाये। उन्हें फ्रिजर में ही रखा जाना चाहिए। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। शव आज भी जमीन पर सड़ांध मारते रहते हैं और शवगृह में रखा फ्रिज सफेद हाथी बन गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]