फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम मिश्रनपुर्वा निवासी 28 वर्षीय आदेश पुत्र रमेंश चंद्र मिश्रा की शुक्रवार प्रात: चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी। हत्या के पीछे आदेश द्वारा गांव की ही एक विवाहित युवती को भगा ले जाने की रंजिश बतायी जा रही है। आदेश के पिता की ओर से युवती के परिजनों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गयी है।
विदित है कि तकरीबन चार वर्ष पूर्व आदेश मिश्रा गांव की एक युवती बब्ली पुत्री सुरेंद्र मिश्रा को भगा ले गया था। बताते हैं कि आदेश का बब्ली से प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। परंतु बब्ली के परिजन इस संबंध से प्रसन्न नहीं थे। इसी के चलते बब्ली के परिजनों ने उसकी बड़ी बहन रंजना की शादी से पूर्व ही बब्ली का विवाह हरदोई के बिलग्राम में कर दिया था। विवाह के दो सप्ताह बाद बब्ली गौने में अपने पीहर आयी थी, यहीं से वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ भाग गयी। दोनों भागने के बाद से रामपुर में रह रहे थे। बब्ली के भागने के बाद बदनामी के चलते उसके पिता सुरेंद्र मिश्रा ने गांव छोड दिया, व अपने परिवार सहित हरदोई के अरवल में रहने लगा। बब्ली की बड़ी बहन रंजना का आदेश के ही छोटे भाई आदित्य से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक धोखा खा चुके सुरेंद्र ने इस बार पुत्री की इच्छा के आगे हथियार डाल दिये व उसने रंजना का विवाह आदित्य से कर उसे घर जवांई के तौर पर अपने साथ ही रख लिया। परंतु अपनी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वाले आदेश को उसने कभी माफ नहीं किया। इधर अपने ससुर पर आश्रित आदित्य का भी अपने बड़े भाई आदेश से विवाद रहने लगा। रंजिश व विवाद के चलते आदेश कभी गांव नहीं लौटा।
शुक्रवार को मिश्रनपुरवा में अचानक छोटे पुत्र सदाशिव के खेत में चाकुओं से गुदी आदेश की लाश देख कर हड़कंप मच गया। आदेश के पिता रमेश चंद्र मिश्रा पुत्र दया चंद्र मिश्रा की ओर से पुलिस को दी गयी तहरीर के अनुसार शुक्रवार को प्रात: लगभग साढे छह बजे सुरेंद्र मिश्रा व चंद्र किशोर पुत्र गण रामलडैते निवासी गण सरेसर थाना अरवल, जनपद हरदोई व वीरेंद्र, रवींद्र व देवेंद्र पुत्रगण रामगोपाल व वीरेंद्र का पुत्र भानुप्रकाश एवं लल्लू राम पुत्र नरेंद्र निवासीगण मिश्रन पुरवा कोतवाली फतेहगढ चार बाइकों पर सवार हो कर आये थे, व मेरे पुत्र की लाश को छोटे के खेत में डालने के बाद चीख-चीख कर कह रहे थे कि हमारी लड़की भगायी थी, हमने बदला ले लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जांच के बाद दोशियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
अपराह्न डा. वीवी पुष्कर ने ओदश के शव का पोस्टमार्टम किया।पोस्टमार्टम में आदेश की हत्या विगत रात्रि लगभग 12 बजे के आस पास किये जाने की सूचना मिली है। धारदार हथियार से पेट के अंदर आंत कटने व अत्यधिक रक्तश्राव के कारण मृत्यु होने की जानकारी मिली है।