आईटीआई फार्म वितरण काउंटर पर ही ‘गाइड’ की ब्‍लैक में बिक्री

Uncategorized

11 111फर्रुखाबाद: प्रकाशकों से सांठ-गांठ के चलते आईटीआई प्रशासन ने फार्म वितरण काउंटर से ही एक ‘गाइड’ की बिक्री वह भी बाजार भाव से अधिक मूल्‍य पर करनी शुरू कर  दी है। कई छात्रों की ओर से की गयी इस शिकायत पर जब जेएनआई टीम ने मौके पर जांच की तो काउंटर से किताबें हटा दी गयीं। फार्म वितरण देख रहे इंस्‍ट्रक्टर श्‍याम पाल सिंह ने बताया कि जो बच्‍च्‍ो गाइड लेना चाहते हैं उन्‍हीं को दी जा रही है।

आईटीआई में गुरुवार से प्रारंभ फार्म वितरण के लिये छात्रों की लंबी लाइनें लग रही हैं। प्रवेश परीक्षा के लिये कई गाइडें भी बाजार में बिक रही हैं। इसी में से एक एक गाइड के प्रकाशक से सांठ-गांठ कर विद्यालय प्रशासन ने फार्म वितरण काउंटर से ही गाइड की बिक्री शुरू कर  दी वह भी बाजार मूल्‍य से अधिक दरों पर। कई छात्रों ने इस भ्रम में कि हो सकता है कि परीक्षा के प्रश्‍न इसी गाइड से आयें, उन्‍होंने मनमानी कीमत चुकाकर किताबें खीदीं। कई छात्रों ने जब इसकी शिकायत की तो जेएनआई की टीम ने मौके पर जाकर फार्म वितरण काउंटर पर पूछतांछ की तो वितरण का कार्य देख रहे इंस्‍ट्रक्‍टर श्‍याम पाल सिंह सकपका गये। उन्‍होंने पहले तो घटना से इनकार किया। परंतु बाद में कुछ छात्रों का आमना सामना कराने पर बोले कि सभी को नहीं दे रहे हैं, जो छात्र लेने के इच्‍छुक हैं उन्‍हीं को दे रहे हैं। उन्‍होंने ने बताया कि कुछ ही किताबें थीं, अब समाप्‍त हो गयी हैं।