किशोरी की मृत्‍यु की अफवाह से सनसनी, हालत में सुधार की पुष्‍टि

Uncategorized

FARRUKHABAD : राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह के पुत्र की कोठी पर अपरहण के दौरान उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली किशोरी की गुरुवार को हालत बिगड़ गई। प्रात: उसकी mandaviमृत्‍यु की अफवाह से हड़कंप मच गया। किशोरी के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि किशोरी जीतवित है व वर्तमान में एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती है। हालत खराब होने पर उसे वहां भर्ती कराया गया था। अब स्‍थिति में सुधार है।

[bannergarden id=”8″]

ज्ञातव्य है कि एक अप्रैल को किशोरी को उस समय अगवा किया गया था जब वह सुबह शौच के बाद घर लौट रही थी। दूसरे दिन देर रात पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। अगले दिन किशोरी ने आरोप लगाया था कि अपहरण के व्यवसायिक शिक्षा, होमगार्ड एवं पीआरडी राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन की कोठी पर ले जाया गया, जहां पेट्रोल पीने से मना करने पर उसका उत्पीडन किया गया। चार अप्रैल को न्यायालय में बयान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया था। मंगलवार सुबह किशोरी की मां ने समाजवादी एंबुलेंस सेवा को सूचना दी कि उनकी पुत्री की हालत बिगड़ गई है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही। इसके बाद एंबुलेंस से उसे बरौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से लोहिया अस्पताल भेजा गया। डॉ.पंकज चौहान ने मेडिकल परीक्षण में किसी विषैले पदार्थ के सेवन अथवा इन्फेक्शन की आशंका व्यक्त की। किशोरी की मां ने बताया कि सोमवार से पुत्री को उल्टियां हो रही थीं। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसी दिन देर रात किशोरी को कानपुर रिफर कर दिया गया था।

[bannergarden id=”11″]

गुरुवार को प्रात: अचानक किशोरी की मृत्‍यु की सूचना से हडकंप मच गया। उल्‍लेखनीय है कि किशोरी के न्‍यायालय में वीडियो कैमरे के सामने धारा 164 के बायान दर्ज हो चुके हैं। यदि इस दौरान उसकी मृत्‍यु हो जाती है तो यही बयान उसके ‘मृत्‍युपूर्व बयान’ में बदल सकते हैं। राजनैतिक व प्रशासनिक हलकों से लेकर मीडिया के दफ्तरों तक में फोन घनघनाने लगे। जेएनआई ने किशोरी के परिजनों से वार्ता की तो पता चला कि किशोरी की हालत में अब सुधार है। फिलहाल उसका इलाज एसजीपीजीआर्इ लखनऊ में चल रहा है। एक-दो दिन में वहां से छुट्टी हो जाने की संभावना है।