मार्ग दुर्घटना में साले की मौत, जीजा, भांजा घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बबरापुर निवासी 32 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र रामपाल दिवाकर की उस समय मार्ग दुर्घटना में बैलगाड़ी से टकराने से मौत हो narendraगयी जब वह अपने साढ़ू के घर से दावत खाकर लौट रहा था। दुर्घटना में उसके जीजा व भांजा घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया।

नरेन्द्र का साढ़ू सुखपाल मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढकैलापुर में रह रहा है। जहां नरेन्द्र अपने जीजा 40 वर्षीय रामराज पुत्र फूलचन्द्र निवासी कलींजर अलीगंज एटा व 4 वर्षीय भांजे विशाल पुत्र रामराज के साथ अपनी हीरोहाण्डा बाइक से वापस जा रहा था। तभी चिलसरा शमसाबाद मार्ग पर ग्राम हासिंग नगला के निकट सामने से आ रही बैलगाड़ी से नरेन्द्र की बाइक टकरा गयी। जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आपातकालीन बार्ड के चिकित्सक डा0 धर्मेन्द्र ने नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर विशाल को तत्काल रिफर कर दिया गया। रामराज का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

accident narendra[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

नरेन्द्र की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता रामपाल, मां मुन्नीदेवी भी लोहिया अस्पताल पहुंच गये। परिजनों के पहुंचते ही कोहराम मच गया। नरेन्द्र का विवाह पांच साल पूर्व हरदोई जनपद के बानामऊ थाना अरबल से पंचावती के साथ हुआ था। नरेन्द्र की दो संताने हैं एक तीन वर्षीय पुत्री काजल व एक वर्षीय पुत्र अंकित। फिलहाल अस्पताल कर्मियों ने शव को लोहिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दी।