FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मरों में तेल चोरी करने करने वालों पर विशेष निगाह रखी जाये। तेल चोरी में पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्व गैंगेस्टर की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किये जाने की घटनायें प्रकाश में आ रही हैं। और विद्युत विभाग के अधिकारी छानवीन कर मौके पर जाकर संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्व एफआईआर दर्ज करायें। ग्रामीण विकास में विद्युत व्यवस्था का सही परिचालन महत्वपूर्ण है। पम्पसेट, ट्यूबवेल चलाने के लिए कम से कम 8 घंटे विद्युत ग्रामीण क्षेत्रों में अवश्य दी जाये। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिये कि लोहिया समग्र ग्रामों में शौचालय बनवाये जाने का कार्य इसी माह समाप्त कर दें। जिस गांव को जितना लक्ष्य दिया गया है उसके अनुरूप शौचालय बनवाकर पूर्ण कर लिया जाये। राजीवगांधी विद्युत परियोजना के अन्तर्गत प्रत्येक बीपीएल परिवार को विद्युत कनेक्शन दिया जाये।
निःशुल्क बोरिंग के लक्ष्यों को युद्ध स्तर पर सभी बीडीओ प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आरईएस एवं पीडब्लूडी विभाग समन्वयक बनाकर पिछले वर्ष के 17 लोहिया ग्रामों में मुख्य सड़क से गांव तक सम्पर्क मार्गों का निर्माण करेंगे एवं गांव की आंतरिक गलियों का निर्माण आर ई एस विभाग द्वारा कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने विकास से जुड़े प्रत्येक अधिकारी से बैठक में रूबरू होते हुए कहा कि नया वित्तीय वर्ष प्रारंभ हो चुका है और इस वर्ष विकास कार्यों को कराने में जो अधिकारी शिथिलता बरतेगा उसके एक माह के कार्य के आंकलन को देखते हुए उसे प्रशस्ति एवं दण्डित भी किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने बैठक में जिलाधिकारी के सम्मुख विभागवार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति का खाका प्रस्तुत करते हुए जनपद में हुए अब तक विकास की तस्वीर प्रस्तुत की। जिन विभागों में कमियां रहीं थीं उनका भी उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने स्वयं इसके पश्चात प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से कहा कि यह वर्ष की प्रथम बैठक है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता परन्तु आगामी बैठकों में सभी अधिकारी अपने विकास कार्यों का डाटा अपनी जुबान पर रखें और विभाग की उपलब्धि या नाकामी के सम्बंध में पूछे जाने पर उसका तथ्यात्मक विवरण प्रस्तुत करें।
बैठक में सीएमओ, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।