अंशकालिक अनुदेशकों की मेरिट दो दिन बाद निकाले जाने की संभावना

Uncategorized

लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशक बनने के लिए मेरिट अब दो दिन बाद निकाले जाने की संभावना है। शासनादेश के मुताबिक up tetमेरिट सोमवार को निकाला जाना था, लेकिन सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के अधिकारियों के दिल्ली जाने की वजह से मेरिट बाद में जारी की जाएगी।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू किए जाने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा के आधार पर अंशकालिक शिक्षक रखने का शासनादेश 31 जनवरी 2013 को जारी किया गया था। कला शिक्षक के लिए ड्राइंग व पेटिंग के साथ बीए, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षक के लिए व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा और कार्य शिक्षक के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, गृह शिक्षा व कला, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण तथा कृषि विषय में स्नातक करने वालों को पात्र माना गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लेने के साथ सोमवार को मेरिट सूची जारी करनी थी। पर सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के अधिकारियों के बाहर होने की वजह से मेरिट सूची अब दो दिन बाद जारी करने की तैयारी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]