FARRUKHABAD : रंगों के पर्व होली के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जयनरायन वर्मा मार्ग फतेहगढ़ के प्रांगण में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि बी के बहिने समाज को एक अध्यात्मिक एवं सुन्दर दिशा देने का कार्य कर रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आज समाज को बहिनों की पवित्र अध्यात्मिक शक्ति एवं निस्वार्थ सेवा भाव की अति आवश्यकता है। हमारा यह सौभाग्य है कि हमारे भारत में ऐसी वीर नारियों ने त्याग और तपस्या कर भारत को पुनः सिरमौर बनने की अलख जगाई है।
मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने बताया होली प्यार एवं सहयोग के रंगों का त्यौहार है। इस प्रांगण में आकर अनुभव हो रहा है कि आश्रम का कण-कण कह रहा है कि आपस में प्रेम, सौहार्द एवं सत्यता की भावना छिपी हुई है। घृणा को छोड़ दो, क्रोध, हिंसा को छोड़ एक अच्छे मानव बन जाओ यह ईश्वर का संदेश है। केन्द्र प्रभारी बीके सुमन ने कहा कि ईश्वर हमें दुवाओं से सजा रहे हैं। लूट लो अपनी झोली भर लो सदा खुश रहो और दूसरों को खुशियां बांटते रहो।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
यदि मन में दुख आये, समस्या आये तो प्यारे शिव बाबा को याद कर सारा तनाव उसको दे दो वह तुम्हारा सच्चा साथी है। वह तुम्हारा सब कुछ लेकर खुशियां दे देंगे। एसडीएम सदर भगवानदी वर्मा, अनिल जौहरी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसबीआई फतेहगढ़ एवं अन्य ब्रह्मकुमारीज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीके सिंह किशोर ने किया।