भूत भगाने के नाम पर किया बलात्‍कार

Uncategorized
अंध विश्वास में पड़ कर लोग क्या-क्या नहीं कर बैठते। पेट का दर्द होता है तो लोग डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन यहां एक दंपत्ति डॉक्टर की बजाय एक तांत्रिक rape-305के पास गए। तांत्रिक के तंत्र जाल में फंसे दंपत्ति की 12 साल की बच्ची दुष्कर्म की शिकार हो गई। जनपद सिरसा के रानियां पुलिस ने गाव धोतड़ में 12 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में एक कथित तात्रिक को गिरफ्तार किया है। घटना 22 मार्च की है। पीडि़त बच्ची के परिवार ने रविवार रात को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सिरसा के सामान्य अस्पताल में पीडि़त बच्ची की चिकित्सा जाच करवाई। चिकित्सा जाच में दुष्कर्म होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने गाव धोतड़ निवासी धर्मपाल पुत्र देवी लाल कि विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उक्त कथित तात्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
[bannergarden id=”8″]
बताया जाता है कि गाव धोतड़ निवासी धर्मपाल पिछले तीन वर्षो से टोने-टोटकों द्वारा उपचार करने और भूत-प्रेत निकालने का ढोग रचता आ रहा है। धीरे-धीरे गाव की गरीब बस्ती के कुछ लोग उसके झासे में आने लगे। पिछले कुछ समय से पीडि़त बच्ची बीमार चल रही थी। पेट में दर्द व स्वास्थ्य कमजोर होने के कारण आसपास के लोगों ने उक्त तात्रिक से उपचार करवाने की सलाह दी। पीडि़त बच्ची की मां व पिता 20 मार्च को उक्त तात्रिक के पास गए। गाव के बाहर ढ़ाणी में रहने वाला लगभग 30 वर्षीय उक्त तात्रिक ने पीडि़त परिवार को बताया कि बच्ची के शरीर में प्रेत आत्मा वास कर गई है। प्रेत आत्मा को बच्ची के शरीर से बाहर निकालने के लिए शाम के वक्त आने की सलाह दी। अगले दिन टोने-टोटके करने के बाद देर शाम सुनसान जगह पर आने के लिए कहा। 20 मार्च को पूरा परिवार फिर तात्रिक की शरण में जा पहुचा। तात्रिक ने सुनसान जगह पर बच्ची के माता-पिता को और अन्य छोटे बच्चों को एक घेरा बनाकर खड़ा कर दिया और चारों ओर रेखा खींच आदेश दिया कि इससे बाहर न निकलने, अगर बाहर निकले तो प्रेत आत्मा उनके शरीर में वास कर जाएगी। बच्ची को दूर सरसों के खेत में ले गया।
[bannergarden id=”11″]
वहा कथित तात्रिक ने प्रेत आत्मा निकालने का झासा देकर दुष्कर्म कर डाला। बच्ची के रोने पर तात्रिक ने चुप कर दिया कि रोने व चिल्लाने पर प्रेत आत्मा शरीर से नहीं निकलेगी। भोली-भाली बच्ची ने घर भी कुछ नहीं बताया और 10 दिन तक अंधविश्वासी माता-पिता भी झूठे झासे में डूबे रहे। बच्ची का स्वास्थ्य ठीक न होने पर बातें होने लगी तो पीडि़त बच्ची ने भी मां को अपनी आप बीती सुनाई। हैवानियत की घटना सुन सकते में आया परिवार दौड़कर पुलिस थाना में पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।