दो पशु व्यापारियों के आपसी विवाद को लेकर कमालगंज क्षेत्र में तनाव के बाद फ्लैग मार्च

Uncategorized

FARRUKHABAD :फर्रुखाबाद: दो पशु व्यापारियों के आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भड़ौसा व नगला रघोल के ग्रामीणों के बीच तनाव फैल गया। दोनो ओर से लामबंद ग्रामीणों के आक्रोष को देखते हुए प्रशासन ने भड़ौसा, रघोल और न्यामत नगर को छावनी बना दिया है। स्थिति पर काबू रखने के लिए प्रशासन की ओर से न्यामत नगर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

sdm sadar bhagwandeen verma
घटना के अनुसार मंगलवार को सुबह तारिक और किस्मत निवासी न्यामत नगर, भड़ौसा और सुगर सिंह व मुरली निवासी नगला रघोल ने एक ही गाड़ी पर भोगावं के रुई की मंडी के नखासे ले जाने के लिए पशु लादे। बहोरिकपुर तिराहे पर पहुंचने पर किस्मत व सुगर सिंह में गाड़ी की केबिन में ड्राइवर के पास बैठने को लेकर विवाद हो गया। विवाद किसी तरह से शांत हो गया दोनो रुई के बाजार में चले गये। वहां जाकर सभी ने पशु बेच दिये और वापस बस से लौट आये। मोहम्मदाबाद से बहोरिकपुर के लिए बस पर बैठे तभी किस्मत ने अपने रिश्तेदारों को जहांगीरपुर में फोन कर दिया कि हम लोग बस से आ रहे हैं, आप बस रुकवा लेना। जहांगीरपुर के लोगों ने बस रुकवाकर सुगरसिंह व मुरली की जमकर पिटायी कर दी। तारिख व किस्मत वहीं उतर गये।
सुगर सिंह व मुरली जब गांव आये तो सुगर सिंह का लड़का संतोष न्यामत नगर में शिकायत करने गया। न्यामत नगर के ग्रामीणों ने संतोष के साथ भी मारपीट व हाथापाई कर दी। उसने अपने गांव में वापस आकर पूरी दास्तां बतायी। इसी बीच थाने में सूचना दे दी। थाने से एसआई कायम सिंह चार कांस्टेबिलों के साथ नगला रघोल आ धमके।
sdm sadar bhagwandeen verma1उधर नाजिम, मुस्तकीम, दिलशाद, शानू निवासी भड़ौसा, व राशिद निवासी न्यामत नगर भी रुई के नखासे में पशु लेकर गये थे। वापसी में घर लौटते समय रघोल नगला के लोगों ने इन्हें रोक कर लाठी डन्डों से मारपीट कर दी। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में ही हुई बतायी जा रही है। इसी बीच दोनों पक्षों ने आसपास के गांवों में दंगा होने की सूचना अपने समर्थकों को देदी। लोगों ने अधिकारियों को भी फोन पर सूचना दे दी। भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सुबह दोनो गांव फिर छावनी में तब्दील हो गये।
सुगर सिंह निवासी नगला रघोल की ओर से थाना जहानगंज में किस्मतजंग पुत्र अल्ताफ, इरफान पुत्र अल्ताफ, नजिया पुत्र तौफीक, तारिक पुत्र फारुख, तौसीफ पुत्र फरुख के विरुद्व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के घर दबिश दी। दूसरी तरफ से घायल लोगों का अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। पुलिस ने किस्मतजंग के दोस्त सिंगराम सिंह शाक्य निवासी नगला रघोल को भी हिरासत में ले लिया है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कमालगंज महपत सिंह गौर, नबावगंज राघवन सिंह, मेरापुर, राजेपुर के अलावा दो सेक्शन पीएसी मौके पर पहुंची। अधिकारी दोनो गांवों में डेरा जमाये हुए हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]