FARRUKHABAD : लोहिया अस्पताल में महिला बार्ड के पास अचानक नारेबाजी होने से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। दो मुद्दों को लेकर सफाईकर्मचारी सुबह लोहिया अस्पताल पहुंचे और महिला सीएमएस पर संविदा कर्मियों के साथ अवैध वसूली व महिला सफाईकर्मी शिमला का स्थानांतरण किये जाने को लेकर गदर काटा। बाद में महिला सफाई कर्मचारी शिमला ने सीएमएस से माफी भी मांग ली।
विदित है कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने शिकायतों के आधार पर महिला बार्ड की सफाई कर्मचारी शिमला का स्थानांतरण सीएमओ कार्यालय में कर दिया था। जिसको लेकर सफाई कर्मचारी भड़क गये और प्रातः लोहिया अस्पताल के महिला बार्ड में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के साथ ही साथ कर्मचारियों ने महिला अस्पताल की सीएमएस डा0 अचला पर संविदा कर्मचारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। हंगामे के बाद पहुंचीं महिला सीएमएस डा0 अचला ने कर्मचारियों से बात की। सूचना पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री शेषनरायन सचान भी मौके पर पहुंच गयें सीएमएस ने कहा कि महिला कर्मचारी अभद्रता के साथ बातचीत करती हैं।
जिसके चलते यह कार्यवाही करनी पड़ी। जिसके बाद कर्मचारी नेताओं के कहने पर महिला कर्मचारी शिमला ने सीएमएस से वहीं माफी मांगी और आगे से ऐसा न करने का भरोसा दिया। जिसके बाद मामला शांत कर दिया गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]