हत्‍या के तीन दिन बाद भी विवाहिता की शिनाख्त नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा  क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रेक पर बीते शुक्रबार की रात एक विवाहिता की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस ने महिला के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था पोस्‍टमार्टम में महिला के सात माह के गर्भ से होने व मारपीट के उपरांत गला दबा कर हत्‍या किये जाने की पुष्‍टि हुई थी। mahilaघटना को लगभग तीन दिन बीत जाने के बाद भी विवाहिता के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस इस सम्बंध में महिला की तस्वीरें थाने चौकियों में चिपकाने की तैयारी कर रही है।

विदित है कि थानाक्षेत्र के अन्तर्गत हथियापुर के निकट स्थित गैस गोदाम के सामने से गुजरने वाले रसीदपुर मार्ग से निकली रेलवे क्रासिंग की पुलिया नम्बर 967 के निकट एक विवाहित महिला का शव शनिवार को प्रात: शौच गये ग्रामीणों ने पड़ा देखा था। शव के हाथ महिला के पेटीकोट के नाड़े से पीछे की तरफ बांधे गये थे, पैर साड़ी से बंधे थे। साड़ी के कुछ हिस्से से महिला के शव को रेलवे ट्रेक में बांधा गया था। पोस्टमार्टम में विवाहिता की गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब लावारिश के मुकदमे को हत्या में बदलने की तैयारी कर रही है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा चन्द्रदेव यादव ने बताया कि अभी तक महिला की शिनाख्त के सम्बंध में कोई सुराग नहीं लगा है। न ही हत्या की बजह पता चली है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज कर लिया जायेगा। उसकी शिनाख्त के लिए थाने चौकियों में फोटो चस्पा कराने के साथ ही अखबारों में भी सूचना प्रकाशित करायी जायेगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]