FARRUKHABAD : बीते शनिवार की शाम श्रीलंकाई महिला बौद्ध भिक्षु की बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में अचानक मौत हो गयी थी। जिसके बाद रविवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में महिला का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बौद्ध भिक्षु की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई बतायी गयी है।
63 वर्षीय महिला बौद्ध भन्ते सीलमाता देहियतत काण्डिये प्रज्ञासीलि निवासी सिलमथावा श्रीलंका अपने 20 सहयोगी अनुयायियों के साथ श्रावस्ती, बनारस, बोधगया, भ्रमण करते हुए शनिवार को दोपहर दो बजे मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के संकिसा तीर्थ स्थल पहुंची थीं। जहां कुछ समय बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला बौद्ध भिक्षु के साथी अनुयायी पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस ने विदेशी महिला की मौत का मामला होने पर पोस्टमार्टम को आवश्यक कराने की बात कही थी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
रविवार को प्रातः 10 बजे एडीएम कमलेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाश, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भरवाया। पंचनामा पल्ला चौकी इंचार्ज केसी द्विवेदी ने भरा। पोस्टमार्टम डा0 बृजेश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ किया। जिसमें महिला भन्ते की मौत की बजह ह्रदय गति रुकना बतायी गयी है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को महिला भन्ते के सहयोगियों के सुपुर्द कर दिया।