FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान निवासी राजाराम पुत्र छेदालाल को बीते दिन मोहल्ले के ही दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न करके समझौता करने का दबाव डाला। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।
राजराम ने बताया कि मोहल्ले के ही निवासी सोनू, हरिश्चन्द्र, राजकुमार पुत्रगण श्यामू व हरीशंकर पुत्र रामप्रकाश शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे जब उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। अभियुक्तों ने उसे घर में घुसकर भी जमकर मारा। इसके अलावा उसकी पत्नी व एक युवक प्रदीप को भी गंभीर चोटें आयीं। राजाराम ने एसपी से गुहार लगायी कि उसकी चोटों का परीक्षण करवाकर उचित कार्यवाही की जाये। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वहीं 26 मार्च की एक दूसरी घटना में सुमन सक्सेना पत्नी मुनईलाल निवासी दीनदयाल बाग ने आरोप लगाया कि चौकी पुलिस ने उसका जबर्दस्ती समझौता करा दिया। जबकि वह समझौता नहीं करना चाहती थी। उसने आरोप लगाया कि बबलू, बृजेश, राजेश, सईद, लल्लन, विरजू पुत्रगण बीरपाल, अनिल पुत्र जानकी तथा जानकी के भाई रामबृज ने जमकर मारपीट की। पुलिस ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर समझौता करवा दिया। जबकि वह लोग समझौता नहीं करना चाहते थे। पीड़ित महिला सुमन सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक के अलावा डीजीपी को भी प्रार्थनापत्र भेजा है।