दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भड़काऊ टिप्पणी को लेकर मुंबई के नजदीक संवेदनशील शहर भिवंडी में गुरुवार को एक धार्मिक स्थल की तस्वीरों के साथ निंदाजनक छेड-छाड़ की तस्वीरें पोस्ट किये जाने से तनाव फैल गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस दोनों समुदाय के नेताओं की मदद ले रही है। साथ ही उसने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
पुलिस ने बताया कि विवाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक धार्मिक स्थल की तस्वीरों के साथ निंदाजनक छेड-छाड़ की तस्वीरें पोस्ट किये जाने व उसपर 8 लोगों द्वारा की गयी भड़काऊ टिप्पणी को लेकर मुंबई के नजदीक संवेदनशील शहर भिवंडी में गुरुवार को से तनाव फैल गया। आल इंडिया कौमी तंजीम के अध्यक्ष आफताब हुसैन शेख की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 [धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाना] और आइटी एक्ट की धारा 67-ए के तहत भिवंडी सिटी, भोईवाडा और ठाणे के राबोदी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला पुलिस की थाणे क्राइमबांच को स्थानांतरित कर दिया गया है।
इससे पहले भिवंडी शहर में साइट पर की गयी एक टिप्पणी को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। यह इलाका पहले भी सांप्रदायिक तनाव झेल चुका है। इसी बीच किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भिवंडी सिटी और राबोदी इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। गुस्साई भीड़ द्वारा कुछ वाहनों को आग लगाया गया और पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। ठाणे पुलिस आयुक्त केपी रघुवंशी ने इलाके का जायजा लिया। श्री रघुवंशी ने बताया कि थाणे साइबर सेल की एक टीम लगातार इस पर काम कर रही है। आपत्तिजनक फोटो हटा दिये गये हैं।