कंचों के खेल में चले पत्‍थर और लाठी-डंडे, घर गिराने को जेसीबी लाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहल्‍ले में कंचे के खेल के दौरान हुए विवाद में नौबत दो पक्षों में पत्‍थरबाजी और लाठी-डंडों तक पहुंच गयी। विवाद में एक पक्ष किसी की जेसीबी का चालक है, सो वह विपक्षी का घर गिराने के लिये जेसीबी ले आया। लगभग आधा घंटे तक हुई पत्‍थर बाजी और लठियाव के दौरान मोहल्‍ले के लोग अपने घरों में दुबके रहे। बाद में पहुंचे हल्‍का इंचार्ज ने मीडिया के पहुंचने से पहले गली में बिखरे पत्‍थर व र्इंटें हटाने का काफी प्रयास किया पर मोहल्‍ले वालों ने सहमते सहमते पूरा माजरा सुना ही दिया। फिलहाल घटना में घायल दो महिलाओं का लोहिया अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

Awaidh kabja1मंगलवार सायंकाल शहर कोतवाली के मोहल्‍ला दीनदयालबाग में कुछ लोग कंचे (गोलियां) खेल रहे थे। होली की पूर्वसंध्‍या थी तो उनमें से कई सुरूर में थे। खेल के दौरान वीरपाल साहू का 13 वर्षीय पुत्र  पुन्‍नू अपने छोट भाई 10 वर्षीय नन्‍हूं के साथ कंचे जीत गया और घर जाने लगा। इस पर दूAwaidh kabjaसरे खिलाड़ी 18 वर्षीय पहाड़ी पुत्र प्रकाश सक्‍सेना ने पुन्‍नू पर और खेलने के लिये दबाव डाला। पुन्‍नू के मना करने पर पहाड़ी ने पुन्‍नू को पीट दिया। इस बात की जानकारी पुन्‍नू ने अपने पिता वीरपाल व मामी रिंकी पत्‍नी रामबृज को दी। इस पर वीरपाल व रिंकी अन्‍य परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे व पहाड़ी को अपने पुत्र को पीटे जाने का उलाहना दिया। तो मौके पर मौजूद पहाड़ी, उसका भाई राहुल व उसका साथी अमित पुत्र मुनई सक्‍सेना ने विवाद शुरू कर दिया। अमित के भाई भूरा, जो कि एक भट्टा मालिक की जेसीबी चलाता है, को विवाद की जानकारी हुई तो वह विरोधियों को उनका घर गिराकर सबक सिखाने के लिये जेसीबी लेकर पहुंच गया। भूरा ने जेसीबी की टक्‍कर से मोहल्‍ले में पड़ी बिजली की केबिल तोड़ डाली व वीरपाल के घर की ओर बढ़ा। जेसीबी को घर की ओर आते देख वीरपाल के घर से पथराव शुरू हो गया। पत्‍थरों के जवाब में दूसरी ओर से भी ईंट-पत्‍थर चलने लगे। पथराव के दौरान रिंकी पत्‍नी रामबृज व उसका भांजा लल्‍लन पुत्र वीरपाल तथा दूसरी ओर से सुमन पत्‍नी मुनई लाल, उसके पुत्र अमिल व लालू पत्‍थर लगने से घायल हो गये। जिसमें रिंकी, सुमन, अमित व लालू की हालत गंभीर होने पर उन्‍हें लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ी के अनुसार उसने वीरपाल के पुत्र को मारा नहीं था, बल्‍कि केवल हाथ पकड़कर झटक भर दिया था। जिसपर पुन्‍नू के मामा रामबृज ने मौके पर आकर मेरे थप्‍पड़ चला दिया था। जिससे विवाद शुरू हो गया था। लालू सक्‍सेना की तहरीर पर बब्‍लू पुत्र जानकी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की गयी है।

घटना की सूचना पर घटियाघाट चौकी इंचार्ज सत्‍य निरूपण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को रफादफा करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के सामने ही भूरा जेसीबी लेकर चला गया। अन्‍य आरोपी भी मौके से खिसक लिये। उन्‍होंने महिलाओं को शांत कर गली में फैले र्इंट-पत्‍थर भी हटवा दिये।

 

1

2

3

4

5