पशुमित्रों के 14 अवैतनिक पदों के लिए 1500 आवेदन

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रदेश में ही नहीं जनपद में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि युवाओ को रोजी रोटी चलाने के लिए कोई काम नजर नहीं आ रहा है। प्रशासन द्वारा पशु विभाग की तरफ से निकाली गयी पशु मित्रों के १४ अवैतनिक पदों के लिए 1500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं।

इस सम्बंध में पशु चिकित्साधिकारी डा0 विमलेश कुमार ने बताया कि जनपद के कुल सात विकासखण्डों में 14 पशु मित्रों की तैनाती के लिए आवेदन मांगे गये थे। जारी विज्ञापन में भी साफ तौर पर कह दिया गया था कि पशु मित्रों की भर्ती के समय ट्रेनिग के दौरान ही चार माह तक मात्र 1500 रुपये प्रति माह के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा। जिसके बाद कोई भी रुपया विभाग की तरफ से नहीं दिया जायेगा। लेकिन फिर भी भारी मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए। जिस न्याय पंचायत के आस पास कोई पशु चिकित्सालय होगा उन न्याय पंचायतों पर चयन नहीं किया जाना है। पशु मित्रों का चयन 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच में किया जाना है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]