फेमिना मिस इंडिया 2013 का ताज इस साल नवनीत कौर ढिल्लों के नाम रहा। रविवार की रात सितारों से भरे समारोह में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में नवनीत को 50वीं मिस इंडिया चुना गया। सोभिता धूलिपाला सौंदर्य प्रतिस्पर्धा की पहली उपविजेता चुनी गईं जबकि लखनऊ की जोया अफरोज तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में देश भर की 23 सुंदरियों में से इन तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया।
इस साल मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पूरी की है। मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा की प्रतिभागियों के चुनाव के लिए पुणे, गोवा इंदौर, कोलकाता, बेंगलुरू, चंडीगढ़ और दिल्ली में ऑडिशन रखे गए थे। पटियाला की नवनीत कौर ढिल्लन ने रविवार को फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता। मिस इंडिया 2012 वान्या शर्मा ने ढिल्लन को मिस इंडिया का ताज पहनाया। फर्स्ट रनअप रही शोभिता धुलिपाला को मिस इंडिया अर्थ 2013 चुना गया। शोभिता विशाखापट्टनम की रहने वाली है। सेकेण्ड रनअप रही जोया अफरोज को मिस इंडिया यूनिवर्स चुना गया। जोया लखनऊ की रहने वाली है। ढिल्लन सेना के पूर्व अधिकारी की बेटी है। अंबाला के आर्मी पब्लिक स्कूल के बाद ढिल्लन ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। विशाखा वैली स्कूल की पूर्व छात्रा शोभिता फिलहाल मुंबई के एचआर कॉलेज में पढ़ रही है। नवनीत कौर से आखिरी राउंड में पूछा गया कि अगर कल दुनिया खत्म हो जाए तो उन्हें किस बात का पछतावा रहेगा। उनका जवाब था,मैं सोसायटी के लिए कुछ नहीं कर सकी। मैं महिलाओं और चाइल्ड केयर को लेकर बहुत कुछ करना चाहती हूं। शोभिता ने कहा कि वे पछतावे में विश्वास नहीं करती,काम करके सीखती हैं।
प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल में क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेता जॉन अब्राहम, फिल्मकार करन जौहर, नृत्य निर्देशक श्रामक डावर, फैशन डिजायनर ऋतु कुमार, अभिनेत्री असिन थोट्टमकल और चित्रांगदा सिंह शामिल थे। समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं। समारोह की शुरुआत बॉलीवुड सितारों की प्रस्तुति से शुरू हुई। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और गायक सोनू निगम ने कार्यक्रम पेश किए।