तीन सौ सालों से फर्रुखाबाद में नहीं हुआ कोई साम्प्रदायिक दंगा: डीएम

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने थाना मऊदरवाजा परिसर में होली अवसर पर शांति कमेटी की बैठक में बोलते हुए कहा कि यह जनपद के लिए बहुत ही फक्र और आपसी तालमेल की बात है कि बीते 300 वर्षों से कोई साम्प्रदायिक लड़ाई नहीं हुई। उन्होंने आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक और peace commetty1 peace commetty dmभाईचारे के साथ मनाने का आह्वान जनता से किया।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने बैठक में बोलते हुए कहा कि गंगा जमुना तहजीब के लिए फर्रुखाबाद अपने आप में एक इतिहास रचता है। जहां मुस्लिम हिन्दू त्यौहारों में व हिन्दू मुस्लिम त्यौहारों में सरीक होते हैं। उन्होंने आगामी होली के त्यौहार को शांति और सदभावना के साथ मनाने की अपील की और कहा कि शहर में लाइट और सफाई की व्यवस्था होली के त्यौहार पर दुरुस्त रखी जायेगी।

बैठक में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार के समय पुलिस हर जगह मुस्तैद रहेगी। उन्होंने जनपद के मुअज्जित लोगों से अपील की कि होलिका दहन के समय वह खुद मौके पर मौजूद रहें और किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति न पनपने दें। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर शराब इत्यादि पीकर कोई सड़क पर न घूमे, न ही बाइक पर तीन सवारी चलें। किसी भी तरह की संदेहजनक स्थिति होने पर तत्काल सम्बंधित थाना, कोतवाली पुलिस या उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। बैठक में ज्यादातर सफाई व बिजली का मुद्दा ही छाया रहा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id”11″]

कार्यक्रम में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, व्यापार मण्डल प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव मिश्रा बाबी के अलावा दिलदार चचा, फूलसिंह शाक्य, एडवोकेट सागिर अहमद खां, सपा शहर अध्यक्ष महताब खां के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।