FARRUKHABAD : नगर पालिका सभागार में बुलायी गयी बोर्ड की बैठक में 10 करोड़, एक लाख्, 98950 रुपये के 279 प्रस्तावों को बगैर किसी विरोध व हो हल्ला के महज पांच मिनट में ही पास कर दिया गया। सभासदों ने किसी भी प्रस्ताव के सम्बंध में अपनी आपत्ति नही जतायी। बैठक में पटेल पार्क के सुन्दरीकरण के लिए भी बात रखी गयी। जिसका पालिका अध्यक्ष ने शीघ्र कायाकल्प कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में पहुंचे एमएलसी मनोज अग्रवाल के अलावा पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने एडीएम कमलेश कुमार के साथ बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न शहरी समस्याओ को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभासदों ने सभा में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी माइक व्यवस्था को नगर पालिका में भी लगाये जाने की बात कही। सभासदों ने कहा कि बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष की आवाज उन तक नहीं पहुंच पाती न ही सभासदों द्वारा कही गयी बात अन्य लोगों तक पहुंचती। इस प्रस्ताव के लिए भी आश्वासन दे दिया गया। बैठक में २७९ अनुपूरक प्रस्ताव पेश किये गये। जिसमें सभी प्रस्तावों को मिलाकर 10 करोड़, एक लाख्, 98950 रुपये की मंजूरी सदन में दी गयी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id”11″]
वहीं नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने बजट वित्तीय वर्ष 2013 – 14 का आय व्यय ब्यौरा भी पेश किया। जिसमें गृह कर 95 लाख रुपये आय एवं व्यय 70 लाख रुपये होगा। वाहन कर में आय दो लाख 35 हजार व व्यय पांच लाख दर्शाया गया है। जलकर में 93 लाख रुपये की आय होना दर्शायी गयी है तो वहीं 35 लाख रुपये व्यय होना बताया गया है। नगर पालिका फर्रुखाबाद में इस बार आय से कम व्यय करने की मदों को रखा गया है। जिससे जनता के हित में विकास कार्यों पर खर्चे कम लेकिन कमाई ज्यादा की जायेगी। नगर पालिका बजट में कुल आय 4015.89 लाख में मात्र 3964.40 लाख रुपये ही बजट खर्च किया जायेगा। बजट के अनुसार 51 लाख 49 हजार रुपये नगर पालिका इस वित्तीय वर्ष में लाभ में रहेगी।