पूर्व अनुमति न होने से अनशन करने गये कांग्रेसी फोटो खिंचवाकर बैरंग लौटे

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी शनिवार को डीएसओ कार्यालय के सामने अनशन करने के लिए पहुंचे तो पूर्व अनुमति दिखाने की बात वहां मौजूद पुलिस ने कही। जिस पर कांग्रेसी जिलाधिकारी की अनुमति को नहीं दिखा सके और केवल फोटो खिंचवाकर वापस लौट आये।

congress punni shuklaविदित हो कि जनपद में जिलाधिकारी पवन[bannergarden id=”8″] कुमार द्वारा त्यौहारों को देखते हुए धारा 44 लागू कर दी गयी है। जिससे किसी भी संगठन को धरना प्रदर्शन करने की कोई भी अनुमति नहीं है। बिना अनुमति के प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तारी के आदेश जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही दिये जा चुके है। शनिवार को कांग्रेसी प्रदेश सरकार की खामियों को गिनाने के लिए अनशन स्थल DSO कार्यालय के बाहर जैसे ही पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। जिसके बाद मात्र पांच मिनट में ही फोटो खिचवाकर कांग्रेसी वहां से लौट आये।

इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल में चोरी, पकड़, डकैती तथा लूटपाट और कत्ल जैसे संगीन अपराधों में चिन्ताजनक इजाफा हुआ है क्योंकि वर्तमान सरकार पुलिस विभाग का राजनीतिकरण कर उसका दुरुपयोग कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज का यदि विश्लेषण किया जाये तो हर क्षेत्र में सरकार की असफलता ही सामने आती है। जनता में भय व आतंक की स्थिति को समाप्त करने के लिए policeकानून व्यवस्था में वांछित सुधार सुनिश्चित करें।[bannergarden id=”11″]

इस दौरान जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन, शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, प्रवक्ता जीतू मिश्रा, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, कौशलेन्द्र यादव, रवीश द्विवेदी, कुशपाल सिंह राजपूत, प्रभात कटियार, नितेश कटियार, सुरभि कटियार, कौशलेन्द्र सिंह चौहान, संजीव कुमार, साबिर हुसैन, सुभम तिवारी, खालिद उस्मानी, इमरान अंसारी, अजय कटियार, मुशर्रफ कटियार आदि मौजूद रहे।