लखनऊ : चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री और विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन का मानना है कि महिलाओं को छेड़ने वाले शोहदों का मुंह काला कर उन्हें गधे पर बैठाकर घुमाया जाना चाहिए।
[bannergarden id=”8″]
शुक्रवार को विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार की प्राथमिकताएं दोहराते हुए उन्होंने कहा कि 1090 पावर लाइन सेवा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने में कारगर हुई है लेकिन शोहदों को सबक सिखाना जरूरी है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले का मुंह काला कर उसे गधे पर बैठाकर घुमाया जाना चाहिए। नेता सदन ने कहा कि जब वह पुलिस की नौकरी में थे तो कानपुर में एक ऐसा वाकया हुआ था जिस पर उन्होंने शोहदे के साथ ऐसा सलूक किया था। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से उन्हें सिविल सूट झेलना पड़ा। हालांकि इटावा के संतोषपुर इटगांव की घटना से सतर्क नेता सदन ने फौरन जोड़ा कि शोहदों के घरवालों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इसमें उनका कोई कसूर नहीं होता।
[bannergarden id=”11″]