विधान सभा me गधे की आत्मकथा बाटने का प्रस्ताव!

Uncategorized

Donkey Autobigraphyलखनऊ: सदन में उस समय ठहाका लगा जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘गधे की आत्मकथा’ नामक पुस्तक बांटने की बात कहीं।

हुआ यूं कि मुख्यमंत्री द्वारा बतौर तोहफा लैपटॉप देने की पेशकश को नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि सभी 404 विधायकों को लैपटॉप दें तब ही वह स्वीकार करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबको गाड़ी दिलाने का खामियाजा भुगत चुका हूं। ऐसे में लैपटॉप देने का कोई मतलब नहीं रह जाता, अलबत्ता ‘गधे की आत्मकथा’आत्मकथा वाली पुस्तक भेंट करने के बारे में जरूर सोच रहा हूं।

[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री की इस प्रस्ताव पर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह भी बता दिया जाए कि गधे के स्थान पर किसकी फोटो प्रकाशित होगी। इस पर नेता विपक्ष का कहना था कि हमारे पास तो पहले ही एक बड़े जानवर हाथी का फोटो रहता है। आप सब लोग सोचे किसका फोटो लगेगा?

[bannergarden id=”11″]