लोहिया के अन्दर फर्राटा भर रहे बाइक सवार को टोकने पर सीएमएस व तीमारदार में विवाद

Uncategorized

FARRUKHABAD : आवास विकास स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में वाहनों का अंदर तक आना जाना आम बात हो गयी है। जिसके चलते वाहन आपातकालीन कक्ष में घुसकर रेलिंग के माध्यम से छत तक पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद एक बाइक सवार को अस्पताल के अंदर फर्राटा भरते देख सीएमएस ने हड़काया तो विवाद की स्थिति बन गयी। जिसके बाद मामले को जैसे तैसे रफादफा कर लिया गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

लोहिया अस्पताल में शहर क्षेत्र के मोहल्ला नीवाचुअत निवासी विजय शुक्ला की पत्नी भर्ती है। जिसकी देखरेख में विजय अस्पताल में आते जाते रहते हैं। दोपहर बाद विजय शुक्ला अपनी बाइक पर सवार होकर आपातकालीन बार्ड के अंदर से गुजरे तो अस्पताल का निरीक्षण कर रहे लोहिया अस्पताल के सीएमएस नरेन्द्र बाबू कटियार की उस पर नजर पड़ गयी। जिसके बाद उन्होंने बाइक सवार को वहीं रोक लिया और जमकर हड़काया। जिसके बाद मरीज के पति विजय व सीएमएस में जमकर विवाद हो गया। विजय शुक्ला ने सीएमएस से कहा कि वह प्राइवेट बार्ड में अपनी पत्नी का इलाज करा रहा है। वहां न तो पानी ही ठीक आता है और न ही शौचालय में सफाई है। विवाद की स्थिति बनते देख सीएमएस ने मरीज को अस्पताल से बाहर कर देने की धमकी दी। जिस पर मरीज के पति विजय शुक्ला और उग्र हो गये। विवाद बढ़ता देख अन्य कर्मचारियों ने जैसे तैसे मामले को रफादफा किया। सीएमएस ने मरीज के पति को समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया।