डीएम को घूस की कोशिश, अधिकारी गिरफ्तार

Uncategorized

15june2010corruptionबलिया : एक बार फिर रिश्वत देने के मामले में अधिकारी का नाम उजागर हुआ है। बलिया के जिलाधिकारी को घूस देने की कोशिश में भूमि संरक्षण अधिकारी (समेकित जल प्रबंधन परियोजना) नथुनी प्रसाद सिंह यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।

[bannergarden id=”8″]
मंगलवार की रात जिलाधिकारी को घूस देने उनके आवास पर पहुंचा थे आरोपी भूमि संरक्षण अधिकारी। जिलाधिकारी ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। डीएम सत्यनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि वेतन व बजट के मामले को लेकर उनको एक लाख रुपये देने पहुंचे थे नथुनी प्रसाद। सदर कोतवाली में उप निदेशक व भूमि संरक्षण अधिकारी समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

[bannergarden id=”11″]