पूर्व सैनिकों को पर्यटन विभाग में नौकरी देने की तैयारी कर रही सरकार: मंत्री नरेन्द्र सिंह

Uncategorized

mantri narendra singhFARRUKHABAD : प्रदेश सरकार में होमगार्ड एवं पीआरडी, व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के करियप्पा काम्पलेक्स में पूर्व सैनिकों की रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार सेवानिवृत्त सैनिकों को पुनः पर्यटन विभाग में नौकरी देने की तैयारी कर रही है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

करियप्पा काम्पलेक्स में आयोजित की गयी टार्च रिले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री नरेन्द्र सिंह ने मशाल को करियप्पा काम्पलेक्स में स्थापित किया। जिसके बाद उन्होंने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना समाज व देश की रीड़ का काम करती है। जिसका हमें हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की गयी है। जहां सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण narendra singhहोता है। इस दौरान सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद जो पूर्व सैनिक पुनः नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग में लेने की तैयारी कर रही है। जिससे पूर्व सैनिकों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस बावत शीघ्र ही निर्णय लेने जा रही है। मंत्री नरेन्द्र सिंह के हाथों से 10 बीर नारियों को दस दस हजार की चेकें वितरित की गयीं।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार के अलावा अन्य सैनिक व अधिकारी मौजूद रहे।