UP CPMT: 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन

Uncategorized

UP CPMTकानपुर : उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए 16 जून को होने वाले कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (CPMT) की तैयारी जारी है। CPMT करा रहे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम शासन को भेज दिया है।
[bannergarden id=”8″]
16 जून को होने वाले सीपीएमटी के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह जानकारी सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है। परीक्षा के प्रवेश पत्र आठ जून को उपलब्ध होंगे। छात्रों को शुल्क जमा करने की तीन स्तरीय सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी टोकन, क्रेडिट कार्ड एवं इंटरनेट के माध्यम से भी शुल्क जमा कर सकेंगे। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई है। कुलपति ने बताया कि सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है। शासन के साथ बैठक के बाद सीपीएमटी परिणाम की तिथि भी घोषित कर दी जाएगी। शासन की मुहर लगने के बाद मेडिकल कालेज में प्रवेश से संबंधित विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

[bannergarden id=”11″]