आई जी की मौजूदगी के बाद भी मजदूर महिला के घर दिन दहाड़े चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता के दो दिवसीय दौरे को चोरो ने आखिर दागदार कर ही दिया। दौरे के दूसरे दिन चोरों ने शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहा स्थित एक मजदूर महिला के घर दिन दहाड़े घुसकर नगदी उड़ा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden choriid=”11″]
आई जी जिस समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर अपराध को नियंत्रित होने की बात कर रहे थे उसी समय आईटीआई चौराहे पर स्थित लक्ष्मी कोल्ड वाली गली में चोरों ने मजदूर महिला रामादेवी कुशवाह पत्नी स्व शिवप्रताप के घर ताला तोड़ रहे थे। रामादेवी ने बताया कि वह सधवाड़े में धागा कातने का काम करती है। उसका बड़ा बेटा सुधीर दिल्ली में अपनी मौसी के यहां रहकर काम करता है। छोटा बेटा अमित घरों में फर्श में पत्थर लगाने का काम करता है। सबसे छोटा पुत्र राजा गंगानगर कालोनी में आदर्श वृंदावन विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। प्रातः रामादेवी व अमित अपने काम पर चले गये थे। राजा स्कूल चला गया। घर के मुख्य द्वार पर ताला पड़ा था। ताला पड़ा देख चोर मकान में पीछे से आये और कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखी दो हजार रुपये की नगदी के अलावा वर्तन इत्यादि उड़ा ले गये। दोपहर बाद जब राजा स्कूल से वापस आया तो उसने कमरे का ताला टूटा देखा तो इस मामले की जानकारी अपनी मां रामादेवी को दी। रामादेवी ने इchori1स सम्बंध में पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर आईटीआई चौकी के चार सिपाही मौके पर पूछताछ करने पहुंचे तो कमरे के अंदर ताले टूटे पड़े थे। महिला ने इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी है।