क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा में चुनाव कराने को लेकर नोकझोंक, धक्कामुक्की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के द्वारा नीवाचुअत मोहल्ले स्थित रस्तोगी धर्मशाला में लेखाजोखा का ब्यौरा तलब करने के लिए बैठक बुलायी गयी। जिसमें चुनावी चर्चाओं के साथ माहौल गर्माया तो समाज के लोग आपस में आपा खोकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ने लगे। मामला बिगड़ता देख संगठन के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा ने सभी कमेटियां भंग करके दोबारा चुनाव कराने की बात कही। [bannergarden id=”8″]
सभा स्थल पर तकरीबन दो सैकड़ा स्वर्णकार इकट्ठा हुए। जिसमें 16 जनवरी 2012 को भारतीय पाठशाला लोहाई रोड पर हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का ब्यौरा देना था। बैठक शुरू होते ही युवा सभा व क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के बीच खींचातानी का माहौल बन गया। युवा सभा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा से क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के चीनू वर्मा भिड़ गये।
swarnkar1 swarnkar मुख्य मुद्दा चुनाव कराने को लेकर था। युवा सभा ने मांग की कि पुनः चुनाव क्यों नहीं कराये जा रहे हैं, क्योंकि अध्यक्ष पद पर काबिज हरिश्चन्द्र वर्मा 15 सालों से कुर्सी पर डटे हुए थे। जिस पर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के पदाधिकारियों व युवा सभा के पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी। कार्यक्रम में रायता फैल गया। एक दूसरे के साथ कहासुनी व खींचातानी का दौर शुरू हो गया। स्थिति को भांपते हुए क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र वर्मा ने मंच से ही संगठन की सभी कमेटियां क्षत्रिय स्वर्णकार सभा, मंदिर कमेटी, युवा सभा आदि को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया और दोबारा चुनाव कराने की बात कही। जिसके बाद मामले को जैसे तैसे शांत किया गया। क्षत्रिय स्वर्णकार सभा में फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में तकरीब 12 हजार मतदाता है। अब इनके मतदान के माध्यम से नयी कमेटी का अध्यक्ष बनेगा।
[bannergarden id=”11″]इस दौरान त्रिलोकीनाथ वर्मा, संजय वर्मा, केसी वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, संदीप वर्मा, पंकज वर्मा, सन्नू नेता आदि भी मौजूद रहे।