KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : नेत्र परीक्षण शिविर का उदघाटन करने आये कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रमसंविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित को चांदी का मुकुट एवं फूलमाला पहनाकर आयोजकों ने किया भव्य स्वागत।
कल्याणम सेवा समिति के अध्यक्ष डा०महेन्द्र गुप्ता उर्फ मोनी द्वारा मोहल्ला जटवारा में अपनी सेवा समिति के माध्यम से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन करने आये मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर आयोजकों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री दीक्षित द्वारा सरस्वती चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के बाद फीता काटकर शिविर का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि आंख शरीर का कीमती अंग है।
[bannergarden id=”8″]
इसके बिना मनुष्य को दुनियां में अंधकार से जूझना पड़ता है। नेत्र ज्योति देकर मानव की सेवा करना सबसे बड़ा परोपकार है। मनुष्य अपने जीवन में दूसरों की पीड़ा को समझकर उसकी जितनी सहायता कर सके करे। यही सबसे बड़ा मानवीय फर्ज भी है। नेत्र शिविर में आये 940 नेत्र रोगियों को परीक्षण करके उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया। इनमें से 198 लोगों की मोतियाबिन्द आपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिनका आपरेशन किया जायेगा। परीक्षण डा०अखिलेश,डा०संजय की नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।