जहानगंज (फर्रुखाबाद): थाना जहानगंज क्षेत्र में बीते कई दिनों से विद्युत व्यवस्था खस्ता हाल है। बिजली न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने बीते दिन भी हंगामा किया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। शनिवार को लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने जहानगंज चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सदर ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जैसे तैसे जाम को खुलवा दिया।
[bannergarden id=”8″]
बीते कई दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति न मिल पाने से एक तरफ जहां छात्र छात्राओं की परीक्षायें बाधित हो रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों की तैयार फसलें भी सूखकर चौपट हो रही हैं। जिससे किसान व अन्य ग्रामीण बेहद परेशान हैं। शनिवार को लगभग साढ़े 9 बजे जहानगंज चौराहे पर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम व ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिसके बाद सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया।