थानाध्यक्ष के बयान की विहिप की बैठक में निंदा

Uncategorized

vihipFARRUKHABAD : संघ कार्यालय नुनहाई में विश्व हिन्दू परिषद, हिन्दू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नन्दी संकल्प सेना, हिन्दू युवा वाहिनी, यूथ अगेंस्ट करप्शन, पतंजलि योग पीठ की एक सामूहिक बैठक हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर में कमालगंज थानाध्यक्ष के बयान की निंदा की।

बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र पाठक ने कहा कि ग्राम ईशापुर में कांवरियों पर हुए हमले के बाद थानाध्यक्ष कमालगंज महीपत सिंह गौर का यह बयान कि उपरोक्त मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी, अत्यंत खेदजनक व आहत करने वाला सिद्ध हुआ है।

[bannergarden id=”8″]

प्रदेश संरक्षक विहिप देवी सहाय पालीवाल ने कहा कि ईशापुर की घटना पर समाज उद्वेलित है। उनकी भावनाओं को छेड़ा गया है। थानाध्यक्ष को अपने वयान पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री दिनेश मिश्रा ने कहा कि अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी एडवोकेट ने कहा कि एसओ का बयान घाव पर नमक छिड़कने के समान साबित हुआ।

बैठक में ग्रीशचन्द्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, निशान्त दलेला, विक्रान्त अवस्थी, नन्द किशोर शुक्ला, गोविन्द अवस्थी, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, गोविन्द अग्निहोत्री, संजय यादव, संजीव शाक्य, डा0 कृष्णकांत अक्षर, गोपाल पालीवाल, पवन सारस्वत, अभिषेक बाथम, गोपाल बाथम, राघवदत्त मिश्रा जिला संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।